Friday, May 10, 2024
Advertisement

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अटार्नी जनरल ने की पूछताछ, धोखाधड़ी के मामले में बयान दर्ज

ट्रंप ने इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया है। अटार्नी जनरल जेम्स ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ और उनके तीन बच्चों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया है।

Deepak Vyas Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: April 14, 2023 15:08 IST
डोनाल्ड ट्रंप से अटार्नी जनरल ने की पूछताछ, धोखाधड़ी के मामले में बयान दर- India TV Hindi
Image Source : PTI डोनाल्ड ट्रंप से अटार्नी जनरल ने की पूछताछ, धोखाधड़ी के मामले में बयान दर

Donald Trump News: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुरुवार को न्यूयॉर्क में जालसाजी के मामले में पूछताछ की गई। यह पूछताछ न्यूयॉर्क की अटार्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने की। ट्रंप ने इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया है। अटार्नी जनरल जेम्स ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ और उनके तीन बच्चों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया है। दरअसल, पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ एक अलग आपराधिक मामला संज्ञान में आया। अटार्नी जनरल जेम्स ने उन पर और उनके बच्चों पर जालसाजी का आरोप लगाया था। मुकदमा सितंबर में कायम हुआ। इस साल के अंत में ट्रायल होना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेम्स ने दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति की संपत्ति आय से काफी अधिक थी। यह अरबों डॉलर में थी। जेम्स ने इस मुकदमे में 250 मिलियन डॉलर की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार बयान दर्ज करने के दौरान उनसे कई सवाल किए गए। जिसके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए। हालांकि ये सवाल और जवाब अभी सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। 

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप करीब 10 बजे मैनहट्टन में अटार्नी जनरल जेम्स के कार्यालय पहुंचे और शाम 6.30 बजे के तुरंत बाद ट्रंप टॉवर वापस आ गए। गवाही से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान लिखा। उन्होंने कहा कि दीवानी का मामला हास्यास्पद है। ठीक वैसे ही जिस तरह दूसरे सभी इलेक्शन हस्तक्षेप के मामले मेरे खिलाफ आ रहे हैं।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़े मामले में आरोपों के बाद सुर्खियों में आए। उन पर एक पोर्न स्टार को एक मामले में धनराशि देने का आरोप है। इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप पर ये आरोप लगता रहा था। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप जब राष्ट्रपति थे, तब भी वे अपने निर्णयों के लिए कई बार हास्यास्पद परिस्थितियों से गुजरे। वे कई बार अपने निर्णयों के बाद यू टर्न ले लेते थे। राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत और उनकी हार को वे पचा नहीं पाए थे और इसके फलस्वरूप हिंसा भी हुई थी। तब उन पर हिंसा कराने का आरोप भी लगा था। 

Also Read: 

इस यूरोपीय देश ने पाकिस्तान में अनिश्चितकाल के लिए बंद किया अपना दूतावास, बताया ये कारण

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement