नई दिल्ली। अप्रैल का महीना गाड़ियों की बिक्री के लिए शानदार बीता है, देश में टू व्हीलर और कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली बड़ी कंपनी बजाज ऑटो ने भी अप्रैल के दौरान अच्छी बिक्री की है, कंपनी की तरफ से जारी किए गए बिक्री आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के दौरान उसकी मोटरसाइकल बिक्री में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ है साथ में कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है।
बजाज ऑटो के मुताबिक इस साल अप्रैल में कंपनी ने कुल मिलाकर 349617 मोटरसाइकल्स की बिक्री की है जिसमें 200742 बाइक्स की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 148875 बाइक्स का एक्सपोर्ट हुआ है। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में कुल मिलाकर 293932 मोटरसाइकल्स की बिक्री की थी।
कमर्शियल गाड़ियों की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल में कुल 65551 कमर्शियल गाड़ियां बेची हैं जो अप्रैल 2017 में हुई बिक्री से 83 प्रतिशत अधिक और अबतक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। कुल बिक्री में 28722 गाड़ियां घरेलू मार्केट में बेची गई हैं और 36829 गाड़ियों का एक्सपोर्ट हुआ है जो अबतक का सबसे अधिक मासिक एक्सपोर्ट है। कंपनी ने पिछले साल कुल मिलाकर 35868 गाड़ियों की बिक्री की थी।