Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Ducati ने भारत में लॉन्च की नई सुपर बाइक सुपरस्पोर्ट 950, कीमत 15.69 लाख रुपये

Ducati ने भारत में लॉन्च की नई सुपर बाइक सुपरस्पोर्ट 950, कीमत 15.69 लाख रुपये

इंजन की बात करें तो नई सुपरस्पोर्ट 950 के साथ 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा, ट्विन सिलेंडर इंजन मिला है जो 110 बीएचपी ताकत और 93 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 10, 2021 15:45 IST
Ducati ने भारत में लॉन्च की...- India TV Paisa
Photo:DUCATI

Ducati ने भारत में लॉन्च की नई सुपर बाइक सुपरस्पोर्ट 950, कीमत 15.69 लाख रुपये 

अपनी दमदार और तेज तर्रार बाइक के लिए मशहूर डुकाटी ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी की यह बाइक 2021 डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 नाम से लॉन्च की गई है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें पहला है सुपरस्पोर्ट 950 और दूसरा है सुपरस्पोर्ट एस। कीमत की बात करें तो भारत में सुपरस्पोर्ट 950 की कीमत 13.49 लाख रुपये रखी गई है। वहीं सुपरस्पोर्ट एस को खरीदने के लिए आपको 15.49 लाख रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन आपका दिल यदि आर्कटिक व्हाइट सिल्क कलर पर आता है तो इस मॉडल को खरीदने के एिल 15.69 लाख रुपये खर्च करने होंगे। 

Ducati ने भारत में लॉन्च की नई सुपर बाइक सुपरस्पोर्ट 950, कीमत 15.69 लाख रुपये 

Image Source : DUCATI
Ducati ने भारत में लॉन्च की नई सुपर बाइक सुपरस्पोर्ट 950, कीमत 15.69 लाख रुपये 

बाइक में को काफी आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसके साइड पैनल्स के साथ दो एयर डक्ट्स मिलेंगे। ये डक्ट इंजन से निकलने वाली गर्म हवा को राइडर से दूर रखते हैं। इसके साथ ही बाइक में नई डिजाइन के एलईडी हैडलाइट्स मिलेी। एलईडी डीआरएल का पैटर्न भी पानीगाले वी4 से मिलता है। नए मॉडल में नया 4.3-इंच फुल-टीएफटी डिस्प्ले मिला है और इस अपडेट में अच्छे इलेक्ट्रॉनिक्स भी दिए गए हैं।

इंजन की बात करें तो नई सुपरस्पोर्ट 950 के साथ 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा, ट्विन सिलेंडर इंजन मिला है जो 110 बीएचपी ताकत और 93 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ बॉश का 6-ऐक्सिस इनर्शियल प्लैटफॉर्म दिया गया है। साथ ही बॉश का कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी क्विक शिफ्ट और नया डुकाटी व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिले हैं. यहां तीन राइडिंग मोड्स - टूरिंग, अर्बन और स्पोर्ट बाइक को मिले हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement