Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hero Cycles ने भारत में बनी ई-मोटरसाइकल की पहली खेप यूरोपीय बाजार को सौंपी

Hero Cycles ने भारत में बनी ई-मोटरसाइकल की पहली खेप यूरोपीय बाजार को सौंपी

कंपनी ने जर्मनी को 200 नग ई-मोटरसाइकित भेजी है। एचएमसी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह विनिर्माण क्षमता संपन्न एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की संभावनाओं को और उज्ज्वल करता है।’’

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 26, 2021 17:43 IST
Hero Cycles ने भारत में बनी ई-मोटरसाइकल की पहली खेप यूरोपीय बाजार को सौंपी- India TV Paisa
Photo:HERO

Hero Cycles ने भारत में बनी ई-मोटरसाइकल की पहली खेप यूरोपीय बाजार को सौंपी

लंदन: भारत की हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) समूह की इकाई हीरो साइकिल्स ने ई-मोटरसाइकिल की पहली खेप यूरोपीय बाजार में पहुंचायी है। कंपनी ने इस सप्ताह एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि ये वाहनर पूरी तरह से भारत में विनिर्मित हैं। कंपनी ने कहा कि हीरो इंटरनेशनल (एचआईटी) के एचएनएफ ब्रांड के तहत प्रस्तुत इन वाहनों के साथ कंपनी यूरोपीय संघ (ईयू) के बैटरी चालित दुपहिया वाहन बाजार में अपना अग्रणी स्थान बनाना चाहती है। 

कंपनी ने जर्मनी को 200 नग ई-मोटरसाइकित भेजी है। एचएमसी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह विनिर्माण क्षमता संपन्न एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की संभावनाओं को और उज्ज्वल करता है।’’ वहीं हीरो इंटरनेशल के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष जेफ वीस ने कहा, ‘‘यह कंपनी के लिए एक बड़ा क्षण है और हम यूरोप में बाजार को प्रभावित करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement