Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hero MotoCorp ने पेश किया कर्मचारियों के लिए VRS, उत्‍पादका और दक्षता में सुधार लाना है इसका लक्ष्‍य

Hero MotoCorp ने पेश किया कर्मचारियों के लिए VRS, उत्‍पादका और दक्षता में सुधार लाना है इसका लक्ष्‍य

यह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना 28 सितंबर तक मान्य होगी। यह 40 वर्ष या इससे अधिक आयु के कर्मचारियों के लिए है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 17, 2019 12:08 IST
Hero MotoCorp comes out with voluntary retirement scheme for employees- India TV Paisa
Photo:HERO MOTOCORP

Hero MotoCorp comes out with voluntary retirement scheme for employees

नई दिल्‍ली। दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्‍हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने कर्मचारियों के लिए एक स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की पेशकश की है। इसका उद्देश्‍य कर्मचारियों की उत्‍पादकता और दक्षता में सुधार लाना है।

यह स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना 28 सितंबर तक मान्‍य होगी। यह 40 वर्ष या इससे अधिक आयु के कर्मचारियों के लिए है। इस योजना में हीरो मोटोकॉर्प में निरंतर काम करते हुए न्‍यूनतम पांच साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी भी शामिल किए जाएंगे।  

वीआरएस के तहत दिए जाने वाले मुआवजा पैकेज में कंपनी की सेवा में कर्मचारी द्वारा बिताए गए काम के वर्षों की संख्‍या और सेवानिवृत्ति से पहले उसके शेष बचे सालों के आधार पर गणना के आधार पर एकमुश्‍त राशि का भुगतान किया जाएगा। कंपनी में सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष है।

वीआरएस में एकमुश्‍त राशि के अलावा मुआवजा पैकेज में अतिरिक्‍त उपहार, हीरों उत्‍पादों पर छूट, चिकित्‍सा लाभ, परिवर्तनशील वेतन, कंपनी द्वारा दी गई कारों और लैपटॉप पर छूट, कर्मचारियों के बच्‍चों के लिए हीरो में कैरियर के अवसर, पुनर्वास सहायता और कंपनी के साथ भविष्‍य में व्‍यापार के अवसर और अन्‍य सामान्‍य लाभ शामिल हैं।

हीरो मोटोकॉर्प के प्रवक्‍ता ने कहा कि कर्मचारियों के लिए यह सेवानिवृत्ति योजना को पूरी सहानुभूति और कल्‍याण की भावना के साथ तैयार किया गया है। इसमें वीआरएस लेने वालों के लिए कई तरह के लाभ शामिल किए गए हैं। कंपनी ने ऐसे समय में वीआरएस की पेशकश की है, जब ऑटो उद्योग अभूतपूर्व मंदी के दौर से गुजर रहा है।

पिछले दो दशकों में पहली बार अगस्‍त में यात्री वाहनों और दुपहिया वाहनों सहित सभी क्षेत्रों में गिरावट के साथ कुल ऑटोमोबाइल बिक्री में सबसे खराब गिरावट देखी गई है। बाजार के सुस्‍त पड़ने के साथ, विनिर्माताओं को उत्‍पादन में कटौती और कुछ मामलों में कार्यबल में कमी करने जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूत होना पड़ा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement