Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda ने फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्‍च किया Amaze का स्‍पेशल एडिशन, 7 लाख रुपए है कीमत

Honda ने फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्‍च किया Amaze का स्‍पेशल एडिशन, 7 लाख रुपए है कीमत

अमेज मॉडल का एस ग्रेड सबसे ज्यादा बिकने वाले ग्रेड्स में से एक है। एस ग्रेड पर आधारित विशेष संस्करण स्मार्ट नए फीचर्स के साथ बहुत ही आकर्षक कीमत पर एकदम नया मॉडल है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 14, 2020 14:21 IST
Honda launches special edition of Amaze ahead of festive season- India TV Paisa
Photo:HONDA/TWITTER

Honda launches special edition of Amaze ahead of festive season

नई दिल्‍ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने बुधवार को त्‍योहारी सीजन की शुरुआत से पहले अपनी फैमिली सेडान होंडा अमेज का एक स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च करने की घोषणा की है। अमेज के नए संस्‍करण की कीमत 7 लाख से 9.10 लाख रुपए के बीच होगी। नए और रोमांचक फीचर्स के साथ आने वाला यह नया संस्‍करण पेट्रोल और डीजल दोनों के एमटी व सीवीटी वर्जन में लोकप्रिय एस ग्रेड पर आधारित है।

पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 7 लाख रुपए, जबकि सीवीटी (ऑटोमैटिक) वेरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपए है। वहीं दूसरी ओर डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रां‍समिशन की कीमत 8.30 लाख रुपए है, जबकि डीजल सीवीटी की कीमत 9.10 लाख रुपए है।

होंडा अमेज के विशेष संस्‍करण को पेश करने के अवसर पर बोलते हुए राजेश गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्‍टर, मार्केटिंग एंड सेल्‍स, होंडा कार्स इंडिया लि‍. ने कहा कि फेस्टिव सीजन से पहले अमेज का विशेष संस्‍करण पेश करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है। अमेज मॉडल का एस ग्रेड सबसे ज्‍यादा बिकने वाले ग्रेड्स में से एक है। एस ग्रेड पर आधारित विशेष संस्‍करण स्‍मार्ट नए फीचर्स के साथ  बहुत ही आकर्षक कीमत पर एकदम नया मॉडल है। हमें पूरा भरोसा है कि नए फीचर्स वाले इस विशेष संस्‍करण को हमारे उपभोक्‍ताओं द्वारा खूब पसंद किया जाएगा।  

होंडा अमेज विशेष संस्‍करण की विशेषताएं  

  • पेट्रोल और डीजल दोनों के एमटी और सीवीटी वर्जन में सबसे लोकप्रिय एस ग्रेड पर आधारितl
  • डिजिपैड 2.0-17.7 सेमी टचस्‍क्रीन एडवांस्‍ड डिस्‍प्‍ले ऑडियो सिस्‍टम
  • स्‍लीक और स्‍ट्राइकिंग बॉडी ग्राफि‍क्‍स
  • स्‍टाइलिश डिजाइन वाले सीट कवर्स
  • खूबसूरत ढंग से लगाए गए स्‍लाइडिंग आर्मरेस्‍ट
  • स्‍पेशल एडिशन लोगो और बैज

स्‍पेशल एडिशन अमेज की एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली कीमत  

  • विशेष संस्‍करण पेट्रोल मैनुअल- 7,00,000 रुपए
  • विशेष संस्‍करण पेट्रोल सीवीटी- 7,90,000 रुपए
  • विशेष संस्‍करण डीजल मैनुअल-  8,30,000 रुपए
  • विशेष संस्‍करण डीजल सीवीटी-  9,10,000 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement