नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने शुक्रवार को कहा कि वह मध्य इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन स्थित अपने संयंत्र में वाहनों के विनिर्माण को व्यवस्थित कर रही है। कंपनी के मुताबिक इससे 250 अस्थायी नौकरियां प्रभावित हो सकतीं हैं।
कंपनी ने कहा है कि इसके तहत दिसंबर में लगभग दो सप्ताह तक विनिर्माण का काम नहीं होगा और लगभग 500 कर्मियों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। हालांकि, उन्हें इस अवधि की तनख्वाह मिलेगी।
बाह्य स्थितियों को चुनौतीपूर्ण करार देते हुए कंपनी ने कहा कि परिचालन संबंधी जरूरी दक्षता हासिल करने के लिए वह निर्णायक कार्रवाई कर रही है। कंपनी के मुताबिक इससे लंबी अवधि तक सफलता को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
जेएलआर ने बयान जारी कर कहा है कि हमारे ग्राहकों को बिजली से चलने वाली अधिक कार की पेशकश के लिए हम कड़े निर्णय कर रहे हैं लेकिन कारोबार में बदलाव इस पर टिका है।