Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. JLR वाहन विनिर्माण समायोजन के लिए दो सप्ताह तक बंद रखेगी अपने संयंत्र, अस्थाई नौकरियों पर गिरेगी गाज

JLR वाहन विनिर्माण समायोजन के लिए दो सप्ताह तक बंद रखेगी अपने संयंत्र, अस्थाई नौकरियों पर गिरेगी गाज

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने शुक्रवार को कहा कि वह मध्य इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन स्थित अपने संयंत्र में वाहनों के विनिर्माण को व्यवस्थित कर रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 30, 2018 15:38 IST
JLR Plant- India TV Paisa
Photo:JLR PLANT

JLR Plant

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने शुक्रवार को कहा कि वह मध्य इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन स्थित अपने संयंत्र में वाहनों के विनिर्माण को व्यवस्थित कर रही है। कंपनी के मुताबिक इससे 250 अस्थायी नौकरियां प्रभावित हो सकतीं हैं। 

कंपनी ने कहा है कि इसके तहत दिसंबर में लगभग दो सप्ताह तक विनिर्माण का काम नहीं होगा और लगभग 500 कर्मियों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। हालांकि, उन्हें इस अवधि की तनख्वाह मिलेगी। 

बाह्य स्थितियों को चुनौतीपूर्ण करार देते हुए कंपनी ने कहा कि परिचालन संबंधी जरूरी दक्षता हासिल करने के लिए वह निर्णायक कार्रवाई कर रही है। कंपनी के मुताबिक इससे लंबी अवधि तक सफलता को बनाए रखने में मदद मिलेगी। 

जेएलआर ने बयान जारी कर कहा है कि हमारे ग्राहकों को बिजली से चलने वाली अधिक कार की पेशकश के लिए हम कड़े निर्णय कर रहे हैं लेकिन कारोबार में बदलाव इस पर टिका है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement