Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति ने लगातार 8वें महीने सितंबर में घटाया उत्‍पादन, वाहन उद्योग में मंदी है इसकी वजह

मारुति ने लगातार 8वें महीने सितंबर में घटाया उत्‍पादन, वाहन उद्योग में मंदी है इसकी वजह

अगस्त महीने में कंपनी ने उत्पादन 33.99 प्रतिशत कम किया था। कंपनी ने उस दौरान 1,11,370 वाहनों का उत्पादन किया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 08, 2019 13:40 IST
Maruti cuts production for 8th straight month in Sep- India TV Paisa
Photo:MARUTI CUTS PRODUCTION FO

Maruti cuts production for 8th straight month in Sep

नई दिल्‍ली। ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने नरमी को देखते हुए सितंबर में अपना उत्पादन 17.48 प्रतिशत घटा दिया। यह लगातार आठवां महीना है जब कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने अपना उत्पादन कम किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने सितंबर महीने में 1,32,199 इकाइयों का उत्पादन किया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 1,60,219 इकाई थी।

पिछले महीने यात्री वाहनों का उत्पादन सालाना आधार पर 17.37 प्रतिशत घटकर 1,30,264 इकाई रहा, जबकि सितंबर 2018 में यह संख्या 1,57,659 इकाई थी। कंपनी की अल्‍टो, न्यू वैगनआर, सिलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर समेत छोटी एवं कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट की कारों का उत्पादन आलोच्य महीने में 98,337 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 1,15,576 इकाई था।

इसी प्रकार, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे बहु उपयोगी वाहनों का उत्पादन 17.05 प्रतिशत घटकर इस साल सितंबर में 18,435 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में 22,226 इकाइयों का उत्पादन हुआ था।

अगस्त महीने में कंपनी ने उत्पादन 33.99 प्रतिशत कम किया था। कंपनी ने उस दौरान 1,11,370 वाहनों का उत्पादन किया था। टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों का उत्पादन भी इस साल सितंबर में 63 प्रतिशत घटकर 6,976 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने 18,855 इकाई था। मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और होंडा समेत सभी बड़ी वाहन कंपनियों की घरेलू बिक्री में दहाई अंक में गिरावट दर्ज की गई। त्‍यौहार शुरू होने के बावजूद वाहनों की मांग सुस्त है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement