Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा, टोयोटा, महिंद्रा और होंडा कारों की बिक्री ने फरवरी में पकड़ी रफ्तार

मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा, टोयोटा, महिंद्रा और होंडा कारों की बिक्री ने फरवरी में पकड़ी रफ्तार

कोविड-19 महामारी के बीच व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए वाहनों की मांग बढ़ने से फरवरी में कार कंपनियों की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है। देश की प्रमुख कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स ने फरवरी में घरेलू बाजार में काफी अच्छी बिक्री दर्ज की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 01, 2021 22:10 IST
मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा, टोयोटा, महिंद्रा और होंडा कारों की बिक्री ने फरवरी में पकड़ी रफ्तार- India TV Paisa
Photo:FILE

मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा, टोयोटा, महिंद्रा और होंडा कारों की बिक्री ने फरवरी में पकड़ी रफ्तार

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के बीच व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए वाहनों की मांग बढ़ने से फरवरी में कार कंपनियों की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है। देश की प्रमुख कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंदै और टाटा मोटर्स ने फरवरी में घरेलू बाजार में काफी अच्छी बिक्री दर्ज की है। इसके अलावा अन्य कंपनियों में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम), महिंद्रा एंड महिंद्रा और होंडा कार्स इंडिया ने भी पिछले महीने अपने डीलरों को अधिक वाहनों की आपूर्ति की है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,52,983 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 1,36,849 कारें बेची थीं। 

कंपनी की बिक्री वृद्धि में कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी वाहनों का योगदान सबसे अच्छा रहा। पिछले महीने कंपनी के कॉम्पैक्ट खंड के वाहनों स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बालेनो और डिजायर की बिक्री 15.3 प्रतिशत बढ़कर 80,517 इकाई पर पहुंच गई, जो फरवरी, 2020 में 69,828 इकाई रही थी। इसी तरह यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 18.9 प्रतिशत बढ़कर 22,604 इकाई से 26,884 इकाई पर पहुंच गई। 

मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया की फरवरी में घरेलू बाजार में बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 51,600 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 40,010 इकाई रही थी। कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरूण गर्ग ने कहा, ‘‘कंपनी बिक्री में तेजी लाकर आर्थिक पुनरूद्धार में योगदान देने तथा उद्योग को बिक्री के मामले में कोविड पूर्व स्तर पर लाने के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। फरवरी 2020 में कुल 61,8000 इकाइयों की बिक्री के साथ हुंदै ने सभी खंडों में वृद्धि हासिल की है।’’ इसी तरह टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 27,225 इकाई पर पहुंच गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहनों की बिक्री में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 

कंपनी ने फरवरी में 15,391 वाहन बेचे। फरवरी, 2020 में यह आंकड़ा 10,938 वाहनों का रहा था। जापान की वाहन कंपनी टाटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 14,075 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 10,352 इकाई रही थी। इसी तरह होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 28.3 प्रतिशत बढ़कर 9,324 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 7,269 इकाई रही थी। 

निसान मोटर इंडिया की बिक्री में चार गुना का जबर्दस्त इजाफा हुआ और यह 4,244 इकाई पर पहुंच गई। एमजी मोटर की बिक्री फरवरी में 4,329 इकाई रही। यह कंपनी का अबतक का खुदरा बिक्री का सबसे अच्छा आंकड़ा है। दोपहिया खंड की बात की जाए, तो टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,95,145 इकाई पर पहुंच गई, जो फरवरी, 2020 में 1,69,684 इकाई रही थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement