Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति को हुआ 1799 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, कंपनी की सेल में 11% की बढ़ोतरी

मारुति को हुआ 1799 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, कंपनी की सेल में 11% की बढ़ोतरी

मारुति के मुताबिक इस साल दिसंबर तिमाही में कंपनी की सेल में 11 प्रतिशत से ज्याद की बढ़ोतरी हुई है, अक्टूबर से दिसंबर 2017 के दौरान मारुति ने कुल 4,31,112 गाड़ियों की बिक्री की है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : January 25, 2018 16:42 IST
Maruti Suzuki- India TV Paisa
Maruti Suzuki net profit rose 3 percent during December quarter, कंपनी ने बेची है 4.31 लाख गाड़ियां

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को दिसंबर तिमाही में अच्छा मुनाफा हुआ है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए तिमाही नतीजों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2017-18 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 1799 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जो वित्त वर्ष 2016-17 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक है, 2016-17 में इस दौरान कंपनी को 1747.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

मारुति के मुताबिक इस साल दिसंबर तिमाही में कंपनी की सेल में 11 प्रतिशत से ज्याद की बढ़ोतरी हुई है, अक्टूबर से दिसंबर 2017 के दौरान मारुति ने कुल 4,31,112 गाड़ियों की बिक्री की है इनमें 4,00,586 गाड़ियों की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 30,526 गाड़ियों का निर्यात हुआ है।

कंपनी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट तो 22 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है लेकिन टैक्स रेट बढ़ने, नॉन ऑपरेटिंग कमाई घटने और इनपुट लागत बढ़ने की वजह से उसके शुद्ध लाभ में उतनी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है, शुद्ध लाभ सिर्फ 3 प्रतिशत ही बढ़ पाया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement