Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti की All New Swift को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, सिर्फ 145 दिन में बिकी 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां

Maruti की All New Swift को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, सिर्फ 145 दिन में बिकी 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki की नई All New Swift को ग्राहकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सिर्फ 145 दिन में 1 लाख से ज्यादा All New Swift गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : June 13, 2018 12:41 IST
Maruti Suzuki sold more than 1 lakh All New Swift Cars in Just 145 days- India TV Paisa

Maruti Suzuki sold more than 1 lakh All New Swift Cars in Just 145 days

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki की नई All New Swift को ग्राहकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सिर्फ 145 दिन में 1 लाख से ज्यादा All New Swift गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है, मारुति का दावा है कि All New Swift से पहले भारत में किसी भी कार की बिक्री ने इतने कम समय में 1 लाख का आंकड़ा नहीं छुआ था।

Maruti Suzuki ने इस उपलब्धि पर अपने ग्राहकों का धन्यवाद किया है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक आर एस कल्सी के मुताबिक वह उन सभी ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने 3rd जेनरेशन स्विफ्ट को खरीदा है, उनके मुताबिक All New Swift में बेहतर परफॉरमेंस के साथ अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी हैं।

Maruti ने पहली बार साल 2005 में Swift को लॉन्च किया था इसके बाद Swift Dzire और अब All New Swift को लॉन्च किया गया है। कंपनी के मुताबिक 2005 से लेकर अबतक कंपनी 18.9 लाख Swift गाड़ियां बेच चुकी है। कंपनी का कहना है कि Suzuki ने जब अपना 2 करोड़ गाड़ियों के उत्पादन का आंकड़ा छुआ था तो 2 करोड़वीं गाड़ी भारत में ही बनी थी और वह एक Swift कार ही थी।  

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement