नई दिल्ली। जर्मन कार मेकर मर्सिडीज़ अगले महीने नया धमाका करने जा रही है। कंपनी 2 फरवरी को अपनी एंट्रीलेवल कार नई ए क्लास से पर्दा उठाने की तैयारी में है। मर्सिडीज़ एम्सटर्डम में अपनी इस कार को पहली बार दुनिया के सामने पेश करेगी। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसका एक टीज़र वीडियो पेश किया है। जिसमें इस कार का फ्रंट लुक दिखाया गया है। इससे पहले कंपनी पिछले साल 2019 ए क्लास का टीज़र वीडियो लॉन्च किया था, जिसमें इसका इंटीरियर प्रदर्शित किया गया था।
आपको बता दें कि ये कंपनी की सबसे छोटी कार होगी, वहीं एंट्रीलेवल कार होने के चलते इसकी कीमत भी कम होने की संभावना है। अभी जो टीज़र पेश किया गया है उसमें कार के सामने का भाग दिखाई दे रहा है। टीज़र से साफ है कि नई मर्सेडीज ए क्लास में हेडलैम्प्स में बड़ा बदलाव किया गया है। अभी जो टीज़र दिखाया गया है वह 2018 ए क्लास के हैचबैक एडिशन का है, कंपनी इसकी सेडान कार लॉन्च करेगी कि नहीं, अभी इससे पर्दा नहीं उठा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2018 मर्सिडीज़ बेंज ए क्लास के तीन वेरियंट्स पेश किए जाएंगे। डिजाइन के साथ ही इस नई गाड़ी की तकनीक पर भी काफी काम किया गया है। यह कार युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें ट्विन वाइड स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। एंट्री लेवल वेरियंट्स में 7.0 इंच की टच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा 7 इंच और 10.25 इंच, ड्यूल 10.25 इंच स्क्रीन्स के भी विकल्प दिए जा सकते हैं।