Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री जून में 4.6 प्रतिशत घटी, बिके केवल 2,24,755 वाहन

यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री जून में 4.6 प्रतिशत घटी, बिके केवल 2,24,755 वाहन

दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,24,822 इकाइयों पर रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 16, 2019 13:40 IST
PV retail sales dip 4.6 pc in June, says FADA- India TV Paisa
Photo:PV RETAIL SALES DIP

PV retail sales dip 4.6 pc in June, says FADA

नई दिल्‍ली। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक जून में यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री 4.6 प्रतिशत घटकर 2,24,755 इकाइयों पर रही। फाडा के मुताबिक जून, 2018 में 2,35,539 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। 

वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,24,822 इकाइयों पर रही। यह आंकड़ा पिछले साल जून में 13,94,770 इकाइयों पर रहा था। 

संगठन के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19.3 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 48,752 इकाइयों पर रही, जो पिछले साल इसी महीने में 60,378 इकाइयों पर रही थी। 

फेडरेशन के आंकड़े के मुताबिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 2.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,447 इकाइयों पर रही। यह आंकड़ा 2018 के जून में 49,837 इकाइयों पर रहा था। 

फाडा के मुताबिक सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 5.4 प्रतिशत गिरकर 16,46,776 इकाइयों पर रहा है। पिछले साल जून में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 17,40,524 इकाइयों पर रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement