Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑटो मार्केट में कायम है मारुति का जलवा, सबसे ज्‍यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में मारुति की हैं सात

ऑटो मार्केट में कायम है मारुति का जलवा, सबसे ज्‍यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में मारुति की हैं सात

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल में अपनी टॉप पोजीशन को बरकरार रखा है। घरेलू यात्री वाहन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले दस वाहनों में से सात मॉडल उसके हैं।

Edited by: Manish Mishra
Published : May 24, 2018 17:34 IST
Seven Maruti Suzuki cars among the Top 10 best selling cars in India for April- India TV Paisa

Seven Maruti Suzuki cars among the Top 10 best selling cars in India for April

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल में अपनी टॉप पोजीशन को बरकरार रखा है। घरेलू यात्री वाहन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले दस वाहनों में से सात मॉडल उसके हैं। वहीं उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपनी मौजूदगी बनाए रखी है और बाकी बचे तीन मॉडल इस सूची में उसके ही हैं। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2018 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति की स्विफ्ट है। इस बार अप्रैल में इसकी 22,776 कारें बिकीं जबकि अप्रैल 2017 में इसकी 23,802 कार बिकीं थी।

सूची में दूसरे स्थान पर मारुति का ही डिजायर मॉडल रहा जिसकी 21,401 इकाइयां इस दौरान बिकीं। पिछले साल इसके डिजायर टूर मॉडल की 8,606 कारें बिकी थीं। मारुति की ऑल्टो 21,233 इकाई के साथ सूची में तीसरे, बलेनो 20,412 इकाई के साथ चौथे और वैगन आर 16,561 इकाई के साथ पांचवें स्थान पर रही है।

हुंडई की एलीट आई 20 इस सूची में छठे स्थान पर रही है। अप्रैल 2018 में उसकी 12,369 कारें बिकीं जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 12,668 का था। सातवें स्थान पर हुंडई की ग्रांड आई 10 रही। समीक्षावधि में इसकी 12,174 इकाइयां बिकीं हैं। पिछले साल अप्रैल में यह मॉडल सूची में 12,001 वाहन की बिक्री के साथ छठे स्थान पर था।

मारुति की विटारा ब्रेजा 10,818 इकाई की बिक्री के साथ आठवें, सिलेरियो 9,631 इकाईयों की बिक्री के साथ नौंवें स्थान पर रही। वहीं हुंडई की क्रेटा 9,390 इकाई की बिक्री कें साथ दसवें स्थान पर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement