Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री नवंबर में 19 प्रतिशत घटकर 9,241 इकाई रही

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री नवंबर में 19 प्रतिशत घटकर 9,241 इकाई रही

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री नवंबर में 18.86 प्रतिशत घट कर 9,241 इकाई रही।

Written by: India TV Business Desk
Updated : December 02, 2019 18:14 IST
Toyota Kirloskar- India TV Paisa

Toyota Kirloskar

नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री नवंबर में 18.86 प्रतिशत घट कर 9,241 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी माह 11,390 वाहन बेचे थे। बयान के मुताबिक आलोच्य माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,312 वहन बेचे जबकि एक साल पहले बक्री का आंकड़ा 10,721 था। यह बिक्री में 22 % गिरावट दर्शाता है। 

कंपनी अपने विनिर्माण की श्रृंखला में सुधार कर रही है। वह प्रदूषण मानक बीएस₨6 को अपनाने जा रही। इसके लिए पुराना स्टॉक दिसंबर तक निकालने का प्रयास है। इस दौरान इसका निर्यात 38.86 प्रतिशत बढ़ कर 929 इकाई तक पहुंच गया। एक साल पहले इसी माह निर्यात 669 इकाई का रहा। 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उप प्रबंध-निदेशक एन राज ने कहा, 'हम जानबूझ कर डीलरों को वाहनों की बिक्र कम कर रखे हैं। ताकि उनके पास जमा स्टॉक कम रहे और बाजार में ऊंची पेशकश न करनी पड़े। हम अपने उत्पादन को समायोजित कर रहे हैं ताकि अप्रैल 2020 में बीएस6 मानक के वाहनों के आने से पहले हमारे डीलरों पर दबाव न बढ़े।' उन्होंने कहा कि बाजार में सकारत्मक भाव नवंबर 2019 में भी बना रहा और यह बात सभी मॉडल के उसके वाहनों के लिए ग्राहकों के आर्डर में उछाल से झलकती है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि निकट भविष्य में खुदरा ब्रकी में यह गति बनी रहेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement