Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में लॉन्च हुई Triumph Trident 660, जानिए 6.95 लाख रुपये की बाइक की बेमिसाल खूबियां

भारत में लॉन्च हुई Triumph Trident 660, जानिए 6.95 लाख रुपये की बाइक की बेमिसाल खूबियां

रफ्तार के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Trident 660 को लॉन्च कर दिया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 06, 2021 16:33 IST
Triumph Trident 660- India TV Paisa
Photo:TRIUMPH

Triumph Trident 660

नई दिल्ली। रफ्तार के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Trident 660 को लॉन्च कर दिया। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने बताया कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये रखी गई है। बता दे कंपनी की इस बाइक का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। कंपनी ने बीते साल नवंबर से इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। ग्राहक किसी भी नजदीकी डीलर पर जा कर या ऑनलाइन भी बुक करवा सकते हैं। 

बीते साल कंपनी ने ऐलान किया था कि भारत में वो एक सस्ती नेक्ड रोडस्टर लेकर आ रही है। जिसे ग्राहक बुक कर सकते हैं। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में 660 सीसी का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10,250 आरपीएम पर 80 बीएचपी की पावर और 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की मानें तो, यह नेक्ड रोडस्टर बाइक लगभग 90 प्रतिशत पीक टॉर्क 3,600 आरपीएम से 9,750 आरपीएम तक बनाने में सक्षम है जो इसे मिड रेंज की  एक सॉलिड परफॉर्मर बनाती है। ट्रिपल-सिलेंडर वाले बाइक के इस पेट्रोल इंजन में को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया हुआ है। यह बाइक दो राइडिंग मोड्स के साथ आती है रेन एंड रोड। इसके अलावा कंपनी की ये किफायती बाइक 4 कलर ऑप्शन में पेश की गई है। जिसमें क्रिस्टल व्हाइट, सिल्वर, सैफायर ब्लैक और मैट जैट ब्लैक, जैसे कलर्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने बाइक में ट्विन 310 मिमी के फ्रंट डिस्क ब्रेक दिये है और इसके रियर में 255 मिमी. डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement