Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Ather 450X Vs Ola S1 Pro: इन दोनों ही ई स्कूटरों में आपके लिए कौन है बेहतर, जानें यहां

Ather 450X Vs Ola S1 Pro: इन दोनों ही ई स्कूटरों में आपके लिए कौन है बेहतर, जानें यहां

Ather 450X और Ola S1 Pro दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटी है। ओला S1 प्रो की मोटर पॉवर 8500 वाट की है जो टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचा देती है वहीं Ather 450X में ये मोटर पॉवर सिर्फ 5400 वाट है। अब Ather 450X और ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटी के बीच कांटे की टक्कर है, आइए जानते हैं कि दोनों के फीचर्स और स्पेसिफि

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 08, 2023 8:45 IST, Updated : Mar 08, 2023 8:45 IST
Ather 450X, Ola S1 Pro- India TV Paisa
Photo:ATHER 450X, OLA S1 PRO Ola S1 Pro और Ather 450X में से कौन सा है बेहतर

Ather 450X Vs Ola S1 Pro: इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो ई-रिक्शा के बाद इसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर और कामयाब इलेक्ट्रिक स्कूटी हो रही हैं। इसका अहम कारण ये भी है कि स्कूटी चालक अमूमन छोटी दूरियां ही तय करते हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों की एक सीमित रेंज होती है। वहीं बात करें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी की तो ओला ने शुरुआती दौर में ही इलेक्ट्रिक स्कूटी की बुकिंग चालू कर दी थी वहीं Ather Energy की बात करें तो यह बैंगलोर का एक स्टार्टअप है जिसे तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने 2013 में शुरू किया था।

अब Ather 450X और ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटी के बीच कांटे की टक्कर है, आइए जानते हैं कि दोनों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन क्या है

Ola S1 प्रो की पावर है शानदार

ओला S1 प्रो की मोटर पॉवर 8500 वाट की है जो टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचा देती है वहीं Ather 450X में ये मोटर पॉवर सिर्फ 5400 वाट है पर फिर भी इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो जाती है।
इसका कारण ये है कि Ather 450X में PMSM मोटर है जिसे परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर भी कहते हैं। ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है जो कम पावर में ज्यादा परफॉरमेंस देती है, इसलिए इलेक्ट्रिक कार्स में भी यही टेक्नॉलजी यूज हो रही है। वहीं ओला S1 प्रो में mid drive IPM मोटर है।

Ather 450x होती है जल्दी चार्ज

ओला S1 pro में 5.5 किलोवाट की बैटरी इंस्टॉल है जो फुल चार्ज होने में 6.30 घंटे का समय लेती है। वहीं Ather  450x की 3.3 किलोवाट की बैटरी मात्र 5 घंटे में चार्ज हो जाती है। हालांकि ओला S1 Pro की रेंज 181 किलोमीटर है और Ather फुल चार्ज में सिर्फ 101 किलोमीटर रेंज ही दे पाती है।

Ola S1 pro है रिमोट स्टार्ट

Ather 450X में सिर्फ पुश-बटन स्टार्ट ऑप्शन ही अवेलेबल है जबकि ओला S1 pro पुश बटन के साथ-साथ रिमोट स्टार्ट होने वाली स्कूटी है। पर ओलाS1 pro में रीडिंग मोड नहीं है जबकि Ather 450x आपको ईको, राइड, स्मार्ट ईको और स्पोर्ट्स जैसे 5 मोड्स में स्कूटी चलाने का मौका देती है।

अन्य फीचर्स 

ओला S1 pro में रिमोट स्टार्ट होने के कारण इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई दोनों कनेक्टिविटी मौजूद हैं। वहीं Ather 450x में सिर्फ वाईफाई कनेक्टिविटी है। दोनों ही स्कूटी में नेविगेशन स्क्रीन है। पर बाइक्स और कार्स की तरह क्रूज कंट्रोल फीचर सिर्फ ओला S1 प्रो में है। हालांकि इस फीचर की जरूरत सिर्फ लॉन्ग राइड्स में ही पड़ती है। वहीं Ather 450x में हिल असिस्ट और ऑटो होल्ड जैसे फीचर हैं जो ओला S1 pro में नहीं है।

कीमत 

ओला S1 प्रो 1.33 लाख एक्स शो-रूम प्राइज पर है जबकि Ather 450plus gen 3 के लिए आपको 1.37 लाख खर्चने पड़ेंगे।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement