Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. किआ ने लॉन्‍च की धांसू लुक वाली 7 सीटर KIA Carens, कीमत इतनी कम कि चौंक जाएंगे आप

किआ ने लॉन्‍च की धांसू लुक वाली 7 सीटर KIA Carens, कीमत इतनी कम कि चौंक जाएंगे आप

14 जनवरी, 2022 से बुकिंग शुरू होने के बाद से सिर्फ एक महीने में कंपनी को कार के लिए अबतक 19,089 बुंकिग मिल चुकी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 17, 2022 11:26 IST
KIA Carens- India TV Paisa
Photo:KIA CARENS

KIA Carens

Highlights

  • कारेन्स मजबूत 10 हाई-सेफ्टी पैकेज के तहत कई एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स सहित स्‍टैंडर्ड 6 एयरबैग्‍स के साथ आती है
  • 19 वैरिएंट्स में पेश, कीमत 8.99 लाख रुपए से 16.99 शुरू होकर लाख रुपए तक (एक्‍स-शोरूम, संपूर्ण भारत)
  • कारेन्स के लिए मैनटेनेंस लागत सबसे कम 37 पैसा प्रति किलोमीटर से शुरू, अब तक मिलीं 19,089 बुकिंग

नई दिल्‍ली। किआ इंडिया ने आज भारत में अपनी चौथी और नई ‘मेड-फॉर-इंडिया’ कार किआ कारेंस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस 7 सीटर एमपीवी को थ्री-रो रिक्रेशनल वाहन के रूप में पेश किया है। किआ ने कारेन्स को 8.99 लाख रुपए से लेकर 16.99 लाख रुपए (एक्‍स-शोरूम, संपूर्ण भारत) तक की कीमत के साथ 19 वेरिएंट्स में पेश किया है। 
 
लॉन्च् के दौरान कंपनी ने बताया कि यह बहुप्रतीक्षित मॉडल 5 ट्रिम्‍स, 3 इंजन और 3 ट्रांसमिशन ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है। फीचर्स की एक लंबी लिस्‍ट और सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा पर जोर देने के साथ, किआ कारेन्स को देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक और आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए सबसे आकर्षक मूल्‍य प्रस्‍ताव के रूप में डिजाइन किया गया है, जो एक ही वाहन में परिवार के साथ यात्रा करने की सुविधा और एसयूवी की स्‍पोर्टीनेस का मिश्रण है। 
KIA Carens
Image Source : KIA CARENS
KIA Carens

किआ कारेंस को मिलीं 19000 से ज्यादा बुकिंग

14 जनवरी, 2022 से बुकिंग शुरू होने के बाद से सिर्फ एक महीने में कंपनी को कार के लिए अबतक 19,089 बुंकिग मिल चुकी है। कंपनी के मुताबिक रोमांचक कीमत के अलावा, कारेन्स निम्‍नतम 37 पैसा प्रति किलोमीटर की रखरखाव लागत की पेशकश करती है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए व्‍हीकल सर्विसिंग प्रक्रिया को पर्सनालाइज करना जारी रखे हुए है और देश में अपने सभी मॉडल्‍स के लिए प्रतिस्‍पर्धी रखरखाव लागत की पेशकश करती है।
KIA Carens
Image Source : KIA CARENS
KIA Carens

ये फीचर्स जीत लेंगे दिल 

किआ कारेन्स पांच ट्रिम लेवल्‍स प्रीमियम, प्रेस्‍टीज, प्रेस्‍टीज प्‍लस, लग्‍जरी और लग्‍जरी प्‍लस में उपलब्‍ध है। यह वाहन प्रीमियम से लेकर लग्‍जरी ट्रिम्‍स तक 7-सीटर कन्फिगरेशन में आता है, लग्‍जरी प्‍लस ट्रिम 6 और 7-सीटर दोनों कन्फिगरेशन की पेशकश करता है। मजबूत 10 हाई-सेफ्टी पैकेज, जिसमें शामिल हैं 6 एयरबैग्‍स, डीबीसी, वीएसएम, एचएसी, ईएससी और ऑल-व्‍हील डिस्‍क ब्रेक्‍स आदि, सभी पांच ट्रिम लेवल्‍स में स्‍टैंडर्ड रूप से उपलब्‍ध कराया गया है, जो किआ कारेन्स को सबसे सुरक्षित पारिवारिक वाहन में से एक बनाता है। 
KIA Carens
Image Source : KIA CARENS
KIA Carens

5 ट्रिम्‍स, 3 इंजन और 3 ट्रांसमिशन ऑप्‍शन

किआ कारेन्स को तीन इंजन विकल्‍पों स्‍मार्टस्‍ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्‍मार्टस्‍ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल, और 1.5 CRDi VGT डीजल में तीन ट्रांसमिशन 6MT, 7DCT, या 6AT के साथ पेश किया गया है।
 
ते-जिन पार्क, मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ, किआ इंडिया ने कहा
 
शुरुआत के बाद से, हम अपने अभूतपूर्व वाहनों और सेवाओं के जरिए भारतीय ग्राहकों के ड्राइविंग अनुभव को मूल्‍यवर्धित बनाने पर ध्‍यान केंद्रित किए हुए हैं। कारेन्स एक वास्‍तविक किआ है, जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ फीचर्स, बेदाग डिजाइन और व्‍यावहारिकता प्रदान करता है, एक सम्‍मोहर मूल्‍य बिंदु पर विभिन्‍न प्रकार के विकल्‍प प्रदान करती है। 
 

Ex-showroom PRICES (in INR)

Trim  Engine Transmission  All India Price 

(Ex Showroom Prices in Lacs)
Premium Smartstream 1.5 Petrol  6 MT 8.99
Smartstream 1.4 T-GDi Petrol  6 MT  10.99
1.5L CRDi VGT Diesel  6 MT  10.99
Prestige Smartstream 1.5 Petrol  6 MT  9.99
Smartstream 1.4 T-GDi Petrol  6 MT  11.99
1.5L CRDi VGT Diesel  6 MT  11.99
Prestige Plus Smartstream 1.4 T-GDi Petrol  6 MT  13.49
1.5L CRDi VGT Diesel  6 MT  13.49
Luxury Smartstream 1.4 T-GDi Petrol  6 MT  14.99
1.5L CRDi VGT Diesel  6 MT  14.99
Luxury Plus (6 Seater) Smartstream 1.4 T-GDi Petrol  6 MT  16.19
7 DCT 16.99
1.5L CRDi VGT Diesel 
6 MT  16.19

 
6 AT  16.99
Luxury Plus (7 Seater) Smartstream 1.4 T-GDi Petrol  6 MT  16.19
 

 
7 DCT  16.99
1.5L CRDi VGT Diesel  6 MT  16.19
  6 AT 16.99

माइलेज (किमी प्रति लीटर ) - (एआरआई अप्रूव्ड आंकड़े)

G1.5 with 6MT: 15.7 KM/L
G1.4T with 6MT: 16.2 KM/L
G1.4T with 7DCT: 16.5 KM/L
D1.5 with 6MT: 21.3 KM/L
D1.5 with 6AT: 18.4 KM/L

किआ कारेंस के फीचर्स

  1. 26.03 सेमी (10.25इंच) HD टचस्‍क्रीन नेवीगेशन नेक्‍स्‍ट जनरेशन किआ कनेक्‍ट के साथ
  2. BOSE प्रीमियम साउंड सिस्‍टम 8 स्‍पीकर्स के साथ
  3. केबिन सराउंड 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग
  4. स्‍मार्ट प्‍योर एयर प्‍यूरीफायर वायरस और बैक्‍टेरिया प्रोटेक्‍शन के साथ
  5. मजबूत 10 हाई-सेक्‍योर सेफ्टी स्‍टैंडर्ड पैकेज (6 एयरबैग्‍स, ESC, VSM, HAC, DBC, ABS, BAS, सभी ट्रिम में ऑल व्‍हील डि‍स्‍क ब्रेक स्‍टैंडर्ड)
  6. वेंटीलेटेड फ्रंट सीट
  7. मल्‍टी ड्राइव मोड्स (स्‍पोर्ट/ईको/नॉर्मल) एंबिएंट मूड लाइटिंग से जुड़े हुए
  8. सेकेंड रो सीट “वन टच ईजी इलेक्ट्रिक टम्‍बल”
  9. स्‍काई लाइट सनरूफ
  10. बड़ा केबिन स्‍पेस, श्रेणी में सबसे बड़ा व्‍हीलबेस

कलर ऑप्‍शंस:

3 नए कलर्स के साथ 8 कलर ऑप्‍शन 

  • इम्‍पीरियल ब्‍लू  (नया कलर)
  • मॉस ब्राउन (नया कलर)
  • स्‍पार्कलिंग सिल्‍वर (नया कलर)
  • इनटेंस रेड
  • ऑरोरा ब्‍लैक पर्ल 
  • ग्रेविटी ग्रे 
  • ग्‍लेशियर व्‍हाइट पर्ल क्लियर व्‍हाइट 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement