Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारतीय कार बाजार में घटी Tata Motors की धमक, जानें अप्रैल में कौन बना बिक्री में बाजार का बॉस?

भारतीय कार बाजार में घटी Tata Motors की धमक, जानें अप्रैल में कौन बना बिक्री में बाजार का बॉस?

Indian Car Market April Report: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री छह प्रतिशत घटकर 14,162 इकाई रही, जबकी किआ इंडिया की थोक बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 23,216 इकाई है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : May 01, 2023 16:48 IST, Updated : May 01, 2023 19:32 IST
Indian Car Market April Report- India TV Paisa
Photo:FILE Indian Car Market April Report

Auto Motors sales: मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में उसकी कुल थोक बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 1,60,529 इकाई रही। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल 2022 में डीलरों को 1,50,661 इकाइयां भेजीं। कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 1,43,558 इकाई हो गई। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 14,110 इकाई रह गई। हालांकि, कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 74,935 इकाई हो गई। इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसी गाड़ियां शामिल हैं। एमएसआई ने कहा कि ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा जैसे उपयोगिता वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 36,754 इकाई हो गई। हालांकि, निर्यात पिछले साल अप्रैल में 18,413 इकाइयों की तुलना में आठ प्रतिशत घटकर 16,971 इकाई रह गया।

घटी टाटा और टोयोटा की बाजार में धमक

टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटकर 69,599 इकाई रह गई। अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 72,468 वाहन बेचे थे। घरेलू वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटकर 68,514 इकाई रह गई। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 71,467 इकाई रहा था। कंपनी ने कहा कि बीते माह उसकी यात्री वाहनों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 47,107 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 41,630 इकाई रही थी। कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 27 प्रतिशत घटकर 22,492 इकाई पर आ गई, जो अप्रैल, 2022 में 30,838 इकाई रही थी। 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री छह प्रतिशत घटकर 14,162 इकाई रही। कंपनी ने अप्रैल, 2022 में घरेलू बाजार में 15,086 वाहन बेचे थे। वाहन कंपनी ने अप्रैल में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,348 इकाइयों का निर्यात भी किया। कंपनी ने कहा कि उसने परिचालन क्षमता, उत्पादकता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए मशीनरी और उपकरणों के रखरखाव के लिए 24-28 अप्रैल, 2023 तक एक सप्ताह के लिए विनिर्माण बंद किया था। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने बयान में कहा कि कंपनी लगातार उच्च मांग और अच्छी रुचि देख रही है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि हम बाजार की बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद रोमांचित हैं।

इन दो कंपनियों ने मारी बाजी

किआ इंडिया ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 23,216 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माता ने पिछले साल इसी महीने में डीलरों को 19,019 इकाइयां भेजी थीं। किआ ने कहा कि पिछले महीने सोनेट ने 9,744 इकाइयों के साथ कुल बिक्री में सबसे अधिक योगदान दिया। कंपनी ने कहा कि घरेलू स्तर पर सेल्टोस और कैरन्स ने क्रमशः 7,213 इकाइयों और 6,107 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने एक बयान में कहा कि चार साल से भी कम समय में हमने न केवल खुद को एक प्रमुख वाहन कंपनी के रूप में स्थापित किया है, बल्कि कंपनी एक लोकप्रिय नए युग के ब्रांड के रूप में भी उभरी है।

वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 58,201 इकाई हो गई। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 56,201 वाहन बेचे थे। पिछले महीने कंपनी के वाहनों की घरेलू थोक बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 49,701 इकाई हो गई जबकि साल भर समान अवधि में उसने 44,001 वाहन बेचे थे। हालांकि अप्रैल में कंपनी का निर्यात एक साल पहले के 12,200 वाहनों से घटकर 8,500 इकाई पर आ गया। हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हाल में पेश की गई नई वरना कार को लेकर ग्राहकों से बढ़िया रुझान देखने को मिला है। जल्द ही आने वाली एसयूवी ‘हुंडई एक्सटर’ से यह सिलसिला आगे भी कायम रहने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement