Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. लॉन्च हुई देश की सबसे छोटी EV SUV टाटा पंच, 22 जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी, जानिए क्या है कीमत

लॉन्च हुई देश की सबसे छोटी EV SUV टाटा पंच, 22 जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी, जानिए क्या है कीमत

Tata Punch EV Launch : टाटा मोटर्स ने टाटा पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इस कार की डिलीवरी 22 जनवरी, 2024 से शुरू हो जाएगी।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 17, 2024 12:56 IST, Updated : Jan 17, 2024 13:24 IST
टाटा पंच ईवी हुई लॉन्च- India TV Paisa
Photo:FILE टाटा पंच ईवी हुई लॉन्च

Tata Punch EV Launch : टाटा मोटर्स ने देश की सबसे छोटी ईवी एसयूवी बुधवार को लॉन्च कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि यह देश की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने टाटा पंच ईवी की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये तय की है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुयपे (एक्स शोरूम) है। कंपनी ने आज से टाटा पंज ईवी की टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है। वहीं, इस कार की डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि यह एसयूवी डीलर्स के पास पहुंचना शुरू हो गई है।कंपनी पंच ईवी लॉन्ग रेंज वेरिएंट के लिए 421 किलोमीटर की रेंज (MIDC) का दावा कर रही है।

21,000 रुपये देकर कराएं बुकिंग

टाटा पंच ईवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। ग्राहक टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को खरीदने के लिए टाटा मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलर के पास जाकर इसे बुक करा सकते हैं। आप 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इस कार को बुक करा सकते हैं।

क्या हैं कीमतें?

पंच ईवी के स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये है। स्मार्ट प्लस वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है। एडवेंचर वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है। एम्पावर्ड वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है और एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट की कीमत 13.29 लाख रुपये है। वहीं, पंच ईवी लॉन्ग रेंज में एडवेंचर वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये, एम्पावर्ड वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये और एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रुपये है।

8 साल की वारंटी

टाटा पंज ईवी के बैटरी पैक और मोटर को धूल और पानी के खिलाफ प्रोटेक्शन के लिए IP67 रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स इस पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। टाटा पंच ईवी 2 ई-ड्राइव ऑप्शन ऑफर कर रही है। पहला 120 bhp, 190 Nm टॉर्क वर्जन और दूसरा 80 bhp, 114 Nm टॉर्क वर्जन। 120 bhp वर्जन लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ही मिल रहा है।

क्या है रेंज?

स्टैंडर्ड पंच ईवी 25 KWH बैटरी पैक के साथ आ रही है। कंपनी इसके लिए 315 किलोमीटर की रेंज (MIDC) का दावा कर रही है। वहीं, पंच ईवी लॉन्ग रेंज वेरिएंट 35 KWH बैटरी पैक के साथ आ रही है। कंपनी इसके लिए 421 किलोमीटर की रेंज (MIDC) का दावा कर रही है।

ये हैं खास फीचर्स

टाटा पंच ईवी के स्मार्ट वेरिएंट में एलईडी हेडलैम्प्स, स्मार्ट डिजिटल DRL, मल्टी-मोड रीजेन इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और 6 एयरबैग दिए हैं। इस एसयूवी के एडवेंचर वेरिएंट में स्मार्ट के अलावा कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप, हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी (केवल लांग रेंज), ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लांग रेंज) और सनरूफ जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। एम्पावर्ड वेरिएंट 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरिफायर, ऑटो फोल्ड ORVM, 17.78 सेमी डिजिटल डिस्प्ले, SOS फंक्शन, 26.03 सेमी इंफोटेंमेंट सिस्टम और डुअल टोन बॉडी के साथ आ रहा है। वहीं, एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट में लैदर सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, Arcade.ev ऐप सूट, वायरलेस फोन चार्जर, 26.03 सेमी का डिजिटल कॉकपिट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement