Friday, May 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस साल अब तक 27 SME ने किया IPO के लिए आवेदन, शेयरों से ज्‍यादा सोने-चांदी ने दिया रिटर्न

इस साल अब तक 27 SME ने किया IPO के लिए आवेदन, शेयरों से ज्‍यादा सोने-चांदी ने दिया रिटर्न

बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए करीब 27 SME ने इस वर्ष IPO के लिए आवेदन किया है ताकि वह बाजार से 220 करोड़ रुपए जुटा सकें।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: April 19, 2016 19:42 IST
इस साल अब तक 27 SME ने किया IPO के लिए आवेदन, शेयरों से ज्‍यादा सोने-चांदी ने दिया रिटर्न- India TV Paisa
इस साल अब तक 27 SME ने किया IPO के लिए आवेदन, शेयरों से ज्‍यादा सोने-चांदी ने दिया रिटर्न

नई दिल्ली: बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए करीब 27 SME ने इस वर्ष IPO के लिए आवेदन किया है ताकि वह बाजार से 220 करोड़ रुपए जुटा सकें। इनके शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

एक आकलन के अनुसार इस साल की शुरूआत से अब तक 27 कंपनियों ने IPO के माध्यम से कुल 220 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आवेदन किया। इनमें से 21 कंपनियों ने अपने IPO को बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध कराने के लिए आवेदन किया है जबकि छह ने एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किए जाने के दस्तावेज जमा किए हैं। इनमें से करीब छह कंपनियां पहले ही सूचीबद्ध हो चुकी हैं जबकि अन्य एसएमई का सार्वजनिक निर्गम अगले हफ्ते खुलेगा।

यह भी पढ़ें- Bullet train projects: 98,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्‍ट में MSME को मिल सकते हैं 51 अरब डॉलर के कारोबारी मौके

सोने, चांदी ने दिया शेयरों से बेहतर रिटर्न

सोने और चांदी ने इस साल अभी तक निवेशकों को शेयरों से बेहतर रिटर्न दिया है। वर्ष 2016 में सोने का मूल्य जहां 16.18 प्रतिशत बढ़ा है, वहीं चांदी की कीमतों में 15.61 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं समान अवधि में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1.15 प्रतिशत की गिरावट आई है। सेंसेक्स 29 फरवरी को अपने एक साल के निचले स्तर 22,494.61 अंक पर आ गया। इस समय सेंसेक्स अपने 4 मार्च, 2015 के 30,024.74 अंक के उच्चस्तर से 14 प्रतिशत नीचे आ चुका है। विशेषगयो का कहना है कि कमजोर बाजार में सोने ने अन्य संपत्ति वर्ग से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि निवेशक निवेश के सुरक्षित विकल्प की ओर रख कर रहे हैं।

कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव तथा चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता से बाजार की धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई। हालांकि, बजट के बाद शेयर बाजार में आई बढ़त से सेंसेक्स का नुकसान कुछ सिमट गया। सोने के दाम 31 मार्च, 2015 के 25,390 रुपए प्रति दस ग्राम से बढ़कर 29,500 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं। वहीं चांदी 33,300 रुपए से 38,500 रुपए किलोग्राम पर पहुंच चुकी है। हाल के समय में मजबूत वैश्विक रख तथा जौहरियों व रिटेलर्स की शादी के सीजन में मांग से सोने, चांदी की कीमतों में तेजी आई है। आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 15 साल में से 12 साल सोने ने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- साल 2016 में 21 SME ने IPO के लिए जमा किए पेपर, बाजार से 180 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement