Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM Kisan के अलावा किसानों को साल में मिलेंगे और 5000 रुपए, जानिए क्‍या है सरकार के सामने प्रस्‍ताव

PM Kisan के अलावा किसानों को साल में मिलेंगे और 5000 रुपए, जानिए क्‍या है सरकार के सामने प्रस्‍ताव

सीएसीपी की सिफारिश है कि देश में हर किसान को हर साल 5000 रुपए की फर्टिलाइजर सब्सिडी दी जाए। यह रकम साल में दो बराबर किस्‍तों में देने का सुझाव दिया गया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 24, 2020 8:24 IST
After PM Kisan Govt panel suggests cash fertiliser subsidy of Rs 5,000 per year per farmer- India TV Paisa
Photo:BUSINESS STANDARD

After PM Kisan Govt panel suggests cash fertiliser subsidy of Rs 5,000 per year per farmer

नई दिल्‍ली। पहली बार कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्‍ट एंड प्राइस (CACP) ने पहली बार सरकार के सामने यह प्रस्‍ताव रखा है कि देश में किसानों को फर्टिलाइजर के लिए नकद सब्सिडी प्रदान की जाए। कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सीएसीपी ही सरकार को सलाह देती है। सीएसीपी ने सिफारिश की है कि हर साल प्रत्येक किसान को 5000 रुपए फर्टिलाइजर सब्सिडी के रूप में डायरेक्‍ट कैश बैंक ट्रांसफर किया जाए।

पैनल ने सिफारिश की है कि यह 5000 रुपए दो बार में दिए जा सकते हैं। 2500 रुपए खरीफ फसल के सीजन में और 2500 रुपए रबी सीजन में। अगर सरकार सीएसीपी की यह सिफारिश मान लेती है तो किसानों को पीएम सम्मान निधि के सालाना 6000 रुपए के अलावा 5000 रुपए की फर्टिलाइजर सब्सिडी भी मिलेगी। अगर फर्टिलाइजर सब्सिडी सीधे किसानों के खातों में आएगी तो सरकार अभी कंपनियों को सस्ता फर्टिलाइजर बेचने के लिए जो सब्सिडी देती है वह खत्म हो जाएगी।

फिलहाल किसानों को बाजार में यूरिया और पीएंडके फर्टिलाइजर सस्ते रेट पर मिलता है और सरकार असल कीमत और सब्सडाइज्ड कीमत का फर्क के बराबर रकम कंपनियों को देती है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक सीएसीपी की सिफारिश है कि देश में हर किसान को हर साल 5000 रुपए की फर्टिलाइजर सब्सिडी दी जाए। यह रकम साल में दो बराबर किस्‍तों में देने का सुझाव दिया गया है।

सरकार अभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samaan Nidhi :PM KISAN) के तहत तीन बराबर किस्‍तों में एक वित्‍त वर्ष में 6000 रुपए देती है। अभी तक 9 करोड़ किसान इस स्कीम में रजिस्टर्ड हो चुके हैं। फर्टिलाइजर सब्सिडी के साथ सरकार हर साल किसानों को 11,000 रुपए देगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement