Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फ्यूचर-रिलायंस सौदे में HC के आदेश को रोकने के लिए अमेजन SC पहुंची

फ्यूचर-रिलायंस सौदे में HC के आदेश को रोकने के लिए अमेजन SC पहुंची

फ्यूचर-रिलायंस सौदे में दिल्ली उच्च न्यायालय की खंड पीठ के आदेश को चुनौती देने के लिये अमेजन ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 08, 2021 22:42 IST
फ्यूचर-रिलायंस सौदे में HC के आदेश को रोकने के लिए अमेजन SC पहुंची- India TV Paisa
Photo:FILE

फ्यूचर-रिलायंस सौदे में HC के आदेश को रोकने के लिए अमेजन SC पहुंची

नई दिल्ली: फ्यूचर-रिलायंस सौदे में दिल्ली उच्च न्यायालय की खंड पीठ के आदेश को चुनौती देने के लिये अमेजन ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। डिवीजन बेंच ने किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह के रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ हुये 24,713 करोड़ रुपये के सौदे में आगे कदम बढ़ाने पर लगाई गई रोक को समाप्त कर दिया था। अमेजन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 22 मार्च के आदेश को स्थगित करने के लिये उच्चतम नयायालय में याचिका दायर की हे। अमेजन ने पीठ के इस आदेश को ‘‘अवैध’’, ‘‘बिना सोचे समझे’’, ‘‘अन्यायपूर्ण और अनुचित’’ बताया है। 

दिल्ली उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने 22 मार्च के अपने आदेश में फ्यूचर समूह को रिलायंस के साथ सौदे में आगे बढ़ाने पर एकल न्यायधीश द्वारा लगाई गई रोक के आदेश से राहत दे दी थी। एकल न्यायधीश की पीठ ने 18 मार्च को इस सौदे में आगे कदम बढ़ाने पर रोक लगाई थी। अमेजन ने अब मामले में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और शीर्ष अदालत से सौदे से जुड़ी उसकी पहले की याचिका में अंतिम निर्णय आने तक कोई भी कदम बढ़ाने पर रोक लगने का आग्रह किया है।

अमेजन की इस याचिका की प्रति को पीटीआई- भाषा ने देखा है। इसमें अमेजन ने शीर्ष अदालत से यह भी आग्रह किया है कि वह मौजूदा मामले में तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुये जो भी उचित समझे इस तरह का कोई अन्य आदेश भी पारित कर सकती है। इस संबंध में ई- मेल पर भेजे गये सवालों पर अमेजन और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने कोई जवाब नहीं दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement