Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अक्टूबर में अशोक लेलैंड की बिक्री 35 प्रतिशत गिरकर 9,857 वाहन रह गई

अक्टूबर में अशोक लेलैंड की बिक्री 35 प्रतिशत गिरकर 9,857 वाहन रह गई

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में 35 प्रतिशत गिरकर 9,857 वाहन रह गई। 

Written by: India TV Business Desk
Published : November 01, 2019 14:27 IST
Ashok Leyland- India TV Paisa

Ashok Leyland

नयी दिल्ली। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में 35 प्रतिशत गिरकर 9,857 वाहन रह गई। कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 15,149 वाहन बेचे थे। अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 37 प्रतिशत गिरकर 9,074 वाहनों पर रही, जो अक्टूबर 2018 में 14,341 इकाइयों पर थी। इस दौरान, कंपनी की मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 50 प्रतिशत गिरकर 4,565 वाहन रह गई। एक साल पहले के इसी महीने में यह आंकड़ा 9,062 इकाई था।

वहीं, हल्के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 15 प्रतिशत गिरकर 4,509 इकाई पर रही, जो अक्टूबर, 2018 में 5,279 वाहन पर थी।

मारुति सुजुकी की अक्टूबर में बिक्री 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,53,435 इकाई पर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,53,435 इकाई पर रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 1,46,766 गाड़ियां बेची थीं।

मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में भी उसकी बिक्री 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,44,277 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 1,38,100 वाहनों पर था। ऑल्टो, वैगन आर और एस-प्रेसो समेत कंपनी की मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 13.1 प्रतिशत घटकर 28,537 वाहन रह गई। एक साल पहले अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 32,835 इकाई पर था। इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 15.9 प्रतिशत बढ़कर 75,094 इकाई हो गई , जो अक्टूबर 2018 में 64,789 इकाई थी।

कंपनी की मध्यम आकार की सेडान कार सियाज की बिक्री 39.1 प्रतिशत घटकर 2,371 इकाई पर आ गई। पिछले साल इसी महीने में उसने 3,892 सियाज कारें बेची थीं। यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा , एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री बढ़कर 23,108 इकाई पर रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,764 इकाई पर थी। कंपनी का निर्यात 5.7 प्रतिशत बढ़कर 9,158 इकाई रहा, जो एक साल पहले अक्टूबर में 8,666 वाहनों पर था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement