Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिहार को रेलवे का बड़ा तोहफा, 31 दिसंबर तक मिलेगी पूजा स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

बिहार को रेलवे का बड़ा तोहफा, 31 दिसंबर तक मिलेगी पूजा स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

अब रेलवे ने घोषणा की है कि बिहार की ओर जाने वाली कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर तक भी जारी रहेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 01, 2020 8:58 IST
Puja Special Trains- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Puja Special Trains

नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते इस साल मार्च से ही ट्रेनों का सामान्य परिचालन बंद है। हालांकि जून रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रनें चलाईं। बाद में इसमें इजाफा भी किया गया। लेकिन अभी भी देश के सभी स्थानों के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद ही है। लेकिन दिवाली और छठ जैसे त्योहार के लिए रेलवे ने विशेष पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था। अब रेलवे ने घोषणा की है कि बिहार की ओर जाने वाली कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर तक भी जारी रहेगा। दूसरी स्पेशल ट्रेनों की तरह इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसके साथ ही यात्रियों को कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आइए जानते हैं किन ट्रेनों का परिचालन बढ़ाया गया है। 

05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी

यह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सहरसा से 14.32 बजे चलकर अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन सहरसा से चलकर बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरीनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोण्डा, सीतापुर, चन्दौसी, मुरादाबाद, हापुड़ और गाजियाबाद होते हुए आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 31 दिसंबर तक परिचालन में रहेगी। 

05251 दरभंगा-जलन्धर सिटी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी

यह साप्ताहिक ट्रेन 26 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 03.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5.10 बजे जलंधर सिटी पहुंचेगी। यह ट्रेन दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना होते हुए जलन्धर सिटी पहुंचेगी।

05252 जलन्धर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी

यह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को जालन्धर सिटी से 09.25 बजे रवाना हो कर अगले दिन 9.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन जलंधर से रवाना होकर लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा पहुंचेगी।

05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी

यह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को सहरसा से 03.16 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी। सहरसा से चलकर यह ट्रेन सेमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, रूसेराघाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, चण्डीगढ़, लुधियाना, जलन्धर तथा व्यास होकर अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 28 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। 

इसके अलावा निम्न ट्रेनों की अवधि में भी विस्तार किया गया है:

  • 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसम्बर, 2020 तक चलाई जाएगी।
  • 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 01 जनवरी, 2021 तक चलाई जाएगी।
  • 02143 पुणे-बरौनी द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2020 तक चलाई जाएगी।
  • 01144 बरौनी-पुणे द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29, दिसम्बर, 2020 तक चलाई जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement