Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BSNL ने लॉन्‍च किया एक नया सस्‍ता प्‍लान, इसमें 84 दिन तक मिलेगा रोज 1GB डाटा

BSNL ने लॉन्‍च किया एक नया सस्‍ता प्‍लान, इसमें 84 दिन तक मिलेगा रोज 1GB डाटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 448 रुपए वाले एक नए प्रीपेड प्‍लान की घोषणा की है। इस नए प्‍लान के तहत, बीएसएनएल 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और बहुत से लाभ की पेशकश कर रही है।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : February 28, 2018 13:54 IST
bsnl- India TV Paisa
bsnl

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो, एयरटेल और अन्‍य टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टक्‍कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 448 रुपए वाले एक नए प्रीपेड प्‍लान की घोषणा की है। इस नए प्‍लान के तहत, बीएसएनएल 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और बहुत से लाभ की पेशकश कर रही है। बीएसएनएल के प्रीपेड यूजर्स को इस प्‍लान के तहत प्रतिदिन 1जीबी डाटा और लोकल, एसटीडी एवं राष्‍ट्रीय रोमिंग पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। हालांकि दिल्‍ली और मुंबई के ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस उपलब्‍ध नहीं होगी।   

इसका मतलब है कि इस ऑफर में यूजर्स को 84 दिनों तक कुल 84जीबी डाटा मिलेगा। नया बीएसएनएल प्रीपेड प्‍लान रिलायंस जियो के 448 रुपए वाले प्रीपेड रिर्चाज ऑफर को सीधे टक्‍कर देगा।

बीएसएनएल बोर्ड के डायरेक्‍टर (कंज्‍यूमर मोबाइल) आरके मित्‍तल ने कहा कि बीएसएनएल भारत में अकेली ऐसी कंपनी है जो अपने ग्राहकों को अधिकतम लाभ और सबसे लोकप्रिय सेवाओं की पेशकश कर रही है। यह वॉयस और डाटा केंद्रित एसटीवी 448 रुपए में उपलब्‍ध है, जो प्रतिदिन 5.33 रुपए पड़ता है। इतने कम खर्च में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी, नेशनल रोमिंग, मुंबई और दिल्‍ली में एमटीएनएल एरिया को छोड़कर) और अनलिमिटेड डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ फ्री पीआरबीटी भी मिलेगा। 

मित्‍तल ने आगे कहा कि एसटीवी-448 वर्तमान बाजार परिस्थितियों में सबसे प्रतिस्‍पर्धी है। उन्‍होंने कहा कि इस नए प्‍लान के बारे में विस्‍तृत जानकरी बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

अगर हम जियो प्‍लान की बात करें तो इसके 448 रुपए वाले प्‍लान में 84 दिनों तक यूजर्स को प्रतिदिन 2जीबी डाटा मिलता है। इस तरह जियो यूजर्स को कुल 168 जीबी डाटा हासिल होता है। इस प्‍लान के तहत जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और फ्री जियो एप्‍स सब्‍सक्रिप्‍शन देता है। एयरटेल के 448 रुपए वाले प्‍लान में 82 दिनों तक प्रतिदिन 1.4जीबी डाटा मिलता है। बाकी लाभ अन्‍य ऑपरेटर्स के समान ही हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement