Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना के कारण धारा 144 को लेकर बड़ी खबर, सीधा होगा आप पर असर

कोरोना के कारण धारा 144 को लेकर बड़ी खबर, सीधा होगा आप पर असर

केंद्र ने राज्यों से जरूरी सामानों की आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने के लिये किराना दुकानों/गोदामों, दवा की दुकानों को धारा 144 की पाबंदियों से बाहर रखने को कहा।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 15, 2021 21:08 IST
कोरोना के कारण धारा 144 को लेकर बड़ी खबर, सीधा होगा आप पर असर- India TV Paisa
Photo:PTI

कोरोना के कारण धारा 144 को लेकर बड़ी खबर, सीधा होगा आप पर असर

नई दिल्ली: केंद्र ने राज्यों से जरूरी सामानों की आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने के लिये किराना दुकानों/गोदामों, दवा की दुकानों को धारा 144 की पाबंदियों से बाहर रखने को कहा। इसके अलावा केंद्र ने राज्यों से घबराहट में अधिक खरीदारी करने से रोकने के लिये लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को कहा, यह सुनिश्चित करने को कहा कि जरूरी सामानों के दाम नहीं बढ़े। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आजादपुर सब्जी मंडी खुली रहेगी। यह जानकारी गुरुवार को मंडी प्रशासन द्वारा दी गई। 

जानकारी के अनुसार, कर्फ्यू के दौरान मंडी आने वाले किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को पास जारी किया जाएगा। कोरोनावायरस संक्रमण के गहराते प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया है।

दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने के एलान के बाद आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करके मंडी में काम कर रहे व्यापारी, मजदूर और किसानों को पास जारी करने का निर्देश दिया, ताकि मंडी सुचारू रूप से काम कर सकें एवं दिल्ली में रहने वाले लोगों को सब्जी और फल की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

आदिल अहमद खान ने बताया कि कल तक सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी, दोपहर बाद से एपीएमसी कार्यालय मंडी में काम करने वाले लोगों को पास जारी करेगा। खान ने बताया कि अधिकारियों को मंडी परिसर में कोविड-19 को लेकर जारी सभी दिशा निर्देश का पालन करवाने को कहा गया है। मंडी परिसर में उदघोषणा के माध्यम से व्यापारियों, किसानों एवं मजदूरों को जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनिटाइजर, बार बार हाथ धोना एवं कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील जारी है।

चेयरमैन ने कहा कि मंडी परिसर में काम करने वाले सभी व्यापारी, मजदूर एवं किसानों को दिल्ली सरकार के तरफ से फ्री मास्क और सैनिटाइजर के वितरण का निर्देश दिया गया है। आदिल अहमद खान ने बताया कि मंडी में आवक सामान्य है किसी भी फल एवं सब्जी के रेट में कोई भी बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement