Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुख्य आर्थिक सलाहकार को भरोसा, LIC चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक सूचीबद्ध हो जाएगी

मुख्य आर्थिक सलाहकार को भरोसा, LIC चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक सूचीबद्ध हो जाएगी

भारत पेट्रोलियम और एलआईसी की सूचीबद्धता भी होनी है। मुझे भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक एलआईसी सूचीबद्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास हे कि इतिहास की दृष्टि से यह निजीकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण साल होगा।’’

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 25, 2021 22:56 IST
मुख्य आर्थिक सलाहकार को भरोसा, LIC चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक सूचीबद्ध हो जाएगी- India TV Paisa
Photo:@SUBRAMANIANKRI

मुख्य आर्थिक सलाहकार को भरोसा, LIC चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक सूचीबद्ध हो जाएगी

हैदराबाद: मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने भरोसा जताया है कि एलआईसी चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक सूचीबद्ध हो जाएगी। सुब्रमण्यम ने शनिवार को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के ‘पीजीपीएमएएक्स लीडरशिप समिट, 2021’ में परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष के बजट में निजीकरण से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। एयर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही है। आपने पढ़ा होगा कि इसके लिए दो बोलियां मिली हैं। 

भारत पेट्रोलियम और एलआईसी की सूचीबद्धता भी होनी है। मुझे भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक एलआईसी सूचीबद्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास हे कि इतिहास की दृष्टि से यह निजीकरण के लिए काफी महत्वपूर्ण साल होगा।’’

सरकार ने हाल में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के प्रबंधन के लिए गोल्डमैन सैश (इंडिया) सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज सहित 10 मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की है। निजीकरण पर पूछे गए सवाल के जवाब में सुब्रमण्यम ने आत्मनिर्भर भारत नीति और निजीकरण को प्रोत्साहन के महत्वपूर्ण सुधार का उल्लेख किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement