Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सब्जियां और फल सस्‍ते होने से जनवरी में महंगाई दर 5.07% रही, दिसंबर में IIP ग्रोथ भी 7.1% पर

सब्जियां और फल सस्‍ते होने से जनवरी में महंगाई दर 5.07% रही, दिसंबर में IIP ग्रोथ भी 7.1% पर

आम जनता के लिए अच्‍छी खबर है कि जनवरी में उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर 5.07 फीसदी रही। वहीं, दिसंबर 2017 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि (IIP ग्रोथ) 7.1 प्रतिशत रही।

Written by: Manish Mishra
Updated : February 12, 2018 20:21 IST
Vegetable Inflation- India TV Paisa
CPI Inflation, IIP Growth, DATA

नई दिल्‍ली। आम जनता के लिए अच्‍छी खबर है कि जनवरी में उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर 5.07 फीसदी रही। वहीं, दिसंबर 2017 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि (IIP ग्रोथ) 7.1 प्रतिशत रही। एक साल पहले इसी माह में यह 2.4 प्रतिशत रही थी। IIP की औसत ग्रोथ रेट अप्रैल से दिसंबर के 9 माह में 3.7 प्रतिशत रही जो कि एक साल पहले की इसी अवधि के 5.1 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम रही।

सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों और फलों के दाम घटने के कारण जनवरी में खुदरा महंगाई दर में कमी आई और यह 5.07 फीसदी रहा। दिसंबर में यह 17 महीने के उच्‍च स्‍तर 5.21% पर था जबकि एक साल पहले 3.17% था।

CSO द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में खाने पीने के सामान की खुदरा महंगाई दर 4.7 फीसदी पर आ गई है जबकि दिसंबर में खाने-पीने के सामान की खुदरा महंगाई दर 4.96 फीसदी थी। दिसंबर 2017 में सब्जियों की महंगाई दर 29.13 फीसदी थी वह जनवरी में घट कर 26.97 फीसदी के स्‍तर पर आ गई।

दिसंबर 2017 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ बढ़कर 8.4 फीसदी हो गई, जबकि एक साल पहले यह 0.6 फीसदी थी। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की ग्रोथ दिसंबर 2017 में 0.9 फीसदी रही है, जबकि एक साल पहले यानी दिसंबर 2016 में इसमें 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। इंफ्रास्ट्रक्चर गुड्स सेक्टर में 6.7 फीसदी की ग्रोथ रही, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 5.5 फीसदी रहा था।

दिसंबर 2017 में कैपिटल गुड्स की ग्रोथ 16.4% रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 6.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि प्राइमरी गुड्स की ग्रोथ में सुस्ती दर्ज की गई। दिसंबर में इस सेक्टर की ग्रोथ 3.7% रही, जबकि एक साल पहले समान महीने में यह ग्रोथ 7.4% थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement