Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ईडी ने बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में राजस्थान की एक कंपनी की 20 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां कुर्क की

ईडी ने बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में राजस्थान की एक कंपनी की 20 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां कुर्क की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक ऋण धोखाधड़ी के एक मामले में मनी लौंड्रिंग रोधी कानून के तहत राजस्थान की एक कंपनी की 20 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां कुर्क की है। 

Written by: India TV Business Desk
Published : December 13, 2019 12:53 IST
ED Attaches assets worth Rs 20.35 Crores in a Bank Frauds case- India TV Paisa

ED Attaches assets worth Rs 20.35 Crores in a Bank Frauds case

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक ऋण धोखाधड़ी के एक मामले में मनी लौंड्रिंग रोधी कानून के तहत राजस्थान की एक कंपनी की 20 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां कुर्क की है। ईडी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि यह मामला एमजी केबल्स एंड कम्युनिकेशंस तथा इसके निदेशकों श्रीपाल चौधरी, अनुराधा चौधरी, अभिनव चौधरी एवं अन्य से जुड़ा है। 

ईडी ने एक बयान में कहा कि एमजी केबल्स ने श्रीपाल चौधरी की मुखौटा कंपनियों रिलायंस इंटरनेशनल, न्यू जेनरेशन आईएनसी और कंडोई मेटल पावडर मैन्यूफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड के जरिये फर्जीवाड़ा करते हुए बड़ी कीमतों पर खरीद एवं बिक्री दिखायी, जबकि ऐसी कोई खरीद-बिक्री हुई ही नहीं। इस तरह एमजी केबल्स ने देना बैंक समेत अन्य कर्जदाताओं के साथ धोखाधड़ी की। 

ईडी ने कहा कि कुर्क की गयी संपत्तियों में दो आवासीय भवन, एक कारखाना, पांच कार्यालय, दो भूखंड, कृषि भूमि तथा जयपुर स्थित जीआईटी कॉलेज का छात्रावास शामिल है। इनका सम्मिलित मूल्य 18.93 करोड़ रुपए है। इसके अलावा बैंक जमा, संयंत्र एवं मशीनें तथा तीन कारों समेत 1.42 करोड़ रुपए की चल संपत्तियां भी कुर्क की गयीं। ईडी ने राजस्थान पुलिस द्वारा पिछले साल मई में दायर प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए इस मामले को अपने हाथों में लिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement