Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ED ने 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की, 11 बैंकों को लगाया था ‘चूना’

2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ED ने 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की, 11 बैंकों को लगाया था ‘चूना’

2654 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है, प्रवर्तन निदेशालय ने इस घोटाले के आरोपियों की 1122 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है।

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: April 24, 2018 12:05 IST
ED attaches properties worth Rs 1122 Crores - India TV Paisa

ED attaches properties worth Rs 1122 Crores of Diamond Power Infrastructure Pvt Ltd

नई दिल्ली। 2654 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है, प्रवर्तन निदेशालय ने इस घोटाले के आरोपियों की 1122 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक वड़ोदरा स्थित कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DPIL) के प्रमोटर एसएन भटनागर और उनके दो बेटों सुमित और अमित भटनागर की संपत्ति जब्त की गई है।

घोटाले के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI पहले ही कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टरों की गिरफ्तारी कर चुकी है। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने 11 बैंकों के कॉन्सोर्टियम के साथ 2654.40 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इनपर आरोप है कि भारतीय रिजर्व बैंक की डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल होने के बावजूद धोखाधड़ी से 2654.40 करोड़ रुपए का कर्ज लेने में यह कामयाब हो गए थे।

जिन 11 बैंकों के समूह से इन कर्ज लिया गया है वह बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, आईसीआईसीआई बैंक, इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, देना बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईएफसीआई, एग्जिम बैंक और कार्पोरेशन बैंक हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement