Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इक्विटी MF को अगस्त में मिला 8,666 करोड़ रुपये का निवेश, AUM रिकॉर्ड ऊंचाई पर

इक्विटी MF को अगस्त में मिला 8,666 करोड़ रुपये का निवेश, AUM रिकॉर्ड ऊंचाई पर

इक्विटी योजनाओं में जून में शुद्ध रूप से 5,988 करोड़ रुपये, मई में 10,083 करोड़ रुपये, अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च में 9,115 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 08, 2021 16:49 IST
इक्विटी म्युचुअल...- India TV Paisa
Photo:BUSINESS

इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश बढ़ा

नई दिल्ली। इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में अगस्त में 8,666 करोड़ रुपये का निवेश आया है। यह लगातार छठा महीना है कि जबकि इक्विटी एमएफ में निवेश का प्रवाह सकारात्मक रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार इक्विटी एमएफ की फ्लेक्सी-कैप श्रेणी में निवेश का प्रवाह जबर्दस्त रहा है। आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले जुलाई में इन फंड्स में 22,583 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था। 

इक्विटी योजनाओं में जून में शुद्ध रूप से 5,988 करोड़ रुपये, मई में 10,083 करोड़ रुपये, अप्रैल में 3,437 करोड़ रुपये और मार्च में 9,115 करोड़ रुपये का निवेश आया था। इससे पहले जुलाई, 2020 से फरवरी, 2021 तक इक्विटी योजनाओं से लगातार निकासी हुई थी। इस निवेश से अगस्त के अंत तक म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (assets under management) बढ़कर 36.6 लाख करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। जुलाई अंत तक यह 35.32 लाख करोड़ रुप़ये थीं। आंकड़ों के अनुसार इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी ओपन एंडेड योजनाओं में अगस्त में 8,666.68 करोड़ रुपये का निवेश आया। इक्विटी कोषों में फ्लेक्सी-कैप खंड को सबसे अधिक 4,741 करोड़ रुपये का निवेश मिला। एएमएफआई के चीफ एग्जीक्यूटिव एन एस वेंकटेश ने कहा कि ओपेन एंडेड म्युचुअल फंड स्कीम में लगातार जारी निवेश प्रवाह और इंडेक्स के अब तक के सबसे ऊंचे स्तरों पर पहुंचने से भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की नेट एयूएम अगस्त के महीने में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयीं।   

इक्विटी फंड्स कैटेगरी में से फ्लेक्सी कैप सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 4741 करोड़ रुपये का निवेश आया है. इसके बाद फोकस्ड फंड में 3073 करोड़ रुपये और सेक्टोरल फंड्स में 1885 करोड़ रुपये का निवेश आया है। हालांकि इस दौरान मल्टीकैप, लार्जकैप, स्मॉल कैप फंड्स, इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम ( ईएलएसएस) और वैल्यू फंड्स में से पैसे की निकासी दर्ज हुई है। अगस्त में एसआईपी खातों की संख्या बढ़कर 4.32 करोड़ हो गयी है, जो कि पिछले महीने 4.17 करोड़ थी। साथ ही मासिक एसआईपी भी अगस्त में 9923.15 करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement