Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फॉरेक्‍स रिजर्व 1.26 अरब डॉलर घटा, भारत के पास अब बची 400.52 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा

फॉरेक्‍स रिजर्व 1.26 अरब डॉलर घटा, भारत के पास अब बची 400.52 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 28 सितंबर को समाप्‍त हुए सप्‍ताह के दौरान 1.265 अरब डॉलर घटकर 400.52 अबर डॉलर रह गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 05, 2018 20:34 IST
Forex Reserves- India TV Paisa
Photo:FOREX RESERVES

Forex Reserves

नई दिल्‍ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 28 सितंबर को समाप्‍त हुए सप्‍ताह के दौरान 1.265 अरब डॉलर घटकर 400.52 अबर डॉलर रह गया है। आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा संपत्ति में गिरावट आने से ऐसा हुआ है। इससे पिछले सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.3 अरब डॉलर बढ़कर 401.790 अरब डॉलर हो गया था।

समीक्षाधीन सप्‍ताह में, विदेशी मुद्रा आस्तियों, जो समग्र भंडार का एक प्रमुख घटक है, 1.169 अरब डॉलर घटकर 376.243 अरब डॉलर रह गया। अमेरिकी डॉलर में व्‍यक्‍त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों पर भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर भी पड़ता है।

13 अप्रैल, 2018 को देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर 426.028 अरब डॉलर को छुआ था, लेकिन तब से इसमें उतार-चढ़ाव जारी है। समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान भारत का स्‍वर्ण भंडार भी 7.07 करोड़ डॉलर घटकर 20.343 अरब डॉलर रह गया।

इसी अवधि में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकारी (एसडीआर) का मूल्‍य भी 1.04 करोड़ डॉलर घटकर 1.470 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में देश की भंडार स्थिति भी 1.46 करोड़ डॉलर घटकर 2.468 अरब डॉलर रह गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement