Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोना-चांदी बुधवार को हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

सोना-चांदी बुधवार को हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में कल आई तेजी के एक दिन बाद कीमतों में कटौती देखी गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 07, 2021 9:31 IST
सस्ता हुआ सोना-चांदी,...- India TV Paisa

सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए बुधवार को आपके शहर में क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम 

भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में कल आई तेजी के एक दिन बाद कीमतों में कटौती देखी गई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.33% गिरकर 45,767 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.28% घटकर 65,715 प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में सोना 600 या 1.25% प्रति 10 ग्राम उछला था जबकि चांदी 2% या 1,300 प्रति किलोग्राम बढ़ी थी। वहीं फिजिकल बाजार में बुधवार, 7 अप्रैल को सोने की दरें अपरिवर्तित रहीं। 

22 कैरेट सोने के एक ग्राम की कीमत पिछले दिन के समान 4,420 रुपये पर स्थिर रही। इसके चलते 22 कैरेट-सोने की 10 ग्राम की कीमत भी 44,200 रुपये पर स्थिर रही। 24 कैरेट की पीली धातु 10 ग्राम के लिए 45,200 रुपये पर रही। 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की दरों में 1,000 रुपये का अंतर है। चांदी की कीमतें भी 65 रुपये प्रति ग्राम के पहले के दिन की तुलना में समान रही।

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

जानिए किस शहर में क्या हैं कीमतें 

  • दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के मूल्य का भुगतान 44,550 रुपये करना होगा। जबकि समान मात्रा के 24 कैरेट सोने के लिए 4,000 रुपये अधिक लगेंगे जो कि 48,600 रुपये है।
  • चेन्नई: 22-कैरेट सोने के 10 ग्राम के लिए खरीदार को चेन्नई में 42,570 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि समान मात्रा के 24-कैरेट सोने के लिए कीमत 46,450 रुपये है।
  • कोलकाता: कोलकाता में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के लिए 44,630 रुपये है, जबकि 24 कैरेट के लिए कीमत 47,320 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • मुंबई: मुंबई में 22 कैरेट की पीली धातु की 10 ग्राम कीमत 44,200 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 1000 रुपये अधिक है।

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.40 प्रतिशत गिरकर 1,736.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालांकि, पिछले 30 दिनों में, पीली धातु का प्रदर्शन 2.15 प्रतिशत बढ़ गया है, जो कि USD 36.60 के बराबर है।

चाँदी के भाव

सोने की दरों के समान ही, बुधवार को भी चांदी की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। 10 ग्राम की धातु की दर 650 रुपये थी। देश के अलग-अलग शहरों में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी की अलग-अलग कीमतें हैं। खरीदार को एक किलोग्राम चांदी खरीदने के लिए 65,000 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि चेन्नई और हैदराबाद में यह दर समान मात्रा के लिए 69,300 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement