Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Rate: सोना में बड़ी गिरावट, 12730 रुपए हुआ सस्ता

Gold Rate: सोना में बड़ी गिरावट, 12730 रुपए हुआ सस्ता

सोना खरीदने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है। आपके लिए सोना खरीदने का बहुत शानदार मौका है। सोने 12730 रुपए सस्ता हो गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 03, 2021 19:29 IST
Gold Rate: सोना में बड़ी गिरावट, 12730 रुपए हुआ सस्ता- India TV Paisa

Gold Rate: सोना में बड़ी गिरावट, 12730 रुपए हुआ सस्ता

नई दिल्ली: सोना खरीदने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है। आपके लिए सोना खरीदने का बहुत शानदार मौका है। सोने 12730 रुपए सस्ता हो गया है। यह गिरावट सात अगस्त 2020 से सोने के ऑलटाइम हाई भाव 57100 रुपए और आज के रेट में अंतर के बाद आई है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो यह समय सोने की खरीदारी के लिए अच्छा हो सकता है। इसके अलावा बीते कई दिनों से उतार चढ़ाव देख रहे सोने की कीमतें शुक्रवार को स्थिर रहीं। 22 कैरेट सोने का मूल्य आज 43370 रुपये  रुपये पर स्थिर रहा। जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 44,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बता दें कि बीते साल अगस्त से 12000 रुपये सस्ते हो चुके सोने की कीमतें भारत में इस साल फरवरी के दौरान बढ़ गई। हालांकि, मार्च में सोने की दर में गिरावट देखी गई।

गुरुवार को आया था सोने में उछाल

नए वित्‍त वर्ष 2021-22 की शुरुआत सोने ने तेजी के साथ की है। सोने की अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों में जोरदार उछाल आने की वजह से गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 881 रुपये उछलकर 44,701 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 43,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में भी आज बड़ी तेजी रही। चांदी का भाव 1071 रुपये बढ़कर 63,256 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बुधवार को चांदी का बंद भाव 62,185 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, सोना मजबूती के साथ 1719 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 24.48 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ में सोने की कीमत

भारत भर के शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग हैं, अलग-अलग राज्य सरकारें पीली धातु पर कई कर लगाती हैं। तो, अगर आप आज दिल्ली में 22 कैरेट का सोना खरीद रहे हैं, तो आपको 43,800 रुपये देने होंगे। मुंबई में 22 कैरेट सोने का मूल्य 43,370 रुपये, कोलकाता में 44,290 रुपये, चेन्नई में 42,380 रुपये, बेंगलुरु में 41,650 रुपये और लखनऊ में 43,800 रुपये है। 

24 कैरेट के दाम 

22 कैरेट श्रेणी की सोने की कीमत 24-कैरेट की पीली धातु से भिन्न होती है। दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 43,800 रुपये, मुंबई में 43,370 रुपये, चेन्नई में 42,380 रुपये, बेंगलुरु में 41,650 रुपये, कोलकाता में 44,290 रुपये और लखनऊ में 43,800 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement