Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IT कंपनी विप्रो में थे शत्रुओं के पास 4.43 करोड़ शेयर, सरकार ने बेचकर जुटाए 1,150 करोड़ रुपए

IT कंपनी विप्रो में थे शत्रुओं के पास 4.43 करोड़ शेयर, सरकार ने बेचकर जुटाए 1,150 करोड़ रुपए

केंद्र सरकार की ओर से कस्टोडियन ऑफ एनेमी प्रॉपर्टी फॉर इंडिया को शत्रु संपत्ति और शेयरों का कब्जा दिया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 05, 2019 11:50 IST
wipro- India TV Paisa
Photo:WIPRO

wipro

नई दिल्ली। आईटी कंपनी विप्रो में शत्रुओं के पास 4.43 करोड़ शेयर थे, जिन्‍हें सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) एवं दो अन्‍य सरकारी बीमा कंपनियों को बेच दिया है। इस बिक्री से सरकार को 1150 करोड़ रुपए मिले हैं। स्‍टॉक एक्‍सचेंज बीएसई पर उपलब्‍ध ब्‍लॉक डील डाटा के मुताबिक, कस्‍टोडियन ऑफ एनेमी प्रॉपर्टी फॉर इंडिया ने विप्रो के 4.43 करोड़ शेयरकों को 258.90 रुपए प्रति शेयर की दर पर बेचे हैं।

ये शेयर एलआईसी के अलावा जनरल इंश्‍योरेंस और दि न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंस को बेचे गए हैं। सबसे ज्‍यादा 3.86 करोड़ शेयर एलआईसी ने खरीदे हैं। इससे प्राप्‍त राशि सरकार के विनिवेश खाते में जाएगी।

क्‍या है शत्रु संपत्ति

आमतौर पर, शत्रु संपत्ति उस संपत्ति को कहा जाता है, जिसे उन लोगों द्वारा छोड़ा गया है, जो पाकिस्‍तान या चीन चले गए हैं और वह अब भारत के नागरिक नहीं हैं।

शत्रु संपत्ति अधिनियम, 1968 के अनुसार, शत्रु संपत्ति का तात्पर्य किसी शत्रु, एक शत्रु विषय या शत्रु कंपनी से संबंधित, धारण या प्रबंधित की गई किसी भी संपत्ति से है।

सरकार का है ऐसी संपत्ति पर कब्‍जा

केंद्र सरकार की ओर से कस्‍टोडियन ऑफ एनेमी प्रॉपर्टी फॉर इंडिया को शत्रु संपत्ति और शेयरों का कब्‍जा दिया गया है। पिछले साल नवंबर में सरकार ने कंपनियों में शत्रु शेयरों को बेचने के लिए बने तंत्र को अपनी मंजूरी दी थी।  

सामाजिक कार्यों में होगा इस धन का इस्‍तेमाल

नवंबर 2018 को सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि दशकों से खाली पड़ी शत्रु संपत्ति को बेचने से मौद्रिकरण में मदद मिलेगी और इससे प्राप्‍त राशि को विकास एवं सामाजिक कल्‍याण कार्यक्रमों पर खर्च किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement