Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जून में GST संग्रह में आई कमी, सरकार को मिला 99,939 करोड़ रुपए का राजस्‍व

जून में GST संग्रह में आई कमी, सरकार को मिला 99,939 करोड़ रुपए का राजस्‍व

वित्त मंत्रालय ने बताया कि 30 जून, 2019 तक मई माह के कुल 74.38 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल किए गए।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 01, 2019 17:10 IST
GST kitty dips in June to Rs 99, 939 crore- India TV Paisa
Photo:GST KITTY DIPS IN JUNE TO

GST kitty dips in June to Rs 99, 939 crore

नई दिल्‍ली। जीएसटी संग्रह के लिहाज से नए वित्‍त वर्ष 2019-20 की बेहतरीन शुरुआत के बाद जून में झटका लगा है। जून, 2019 में सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह घटकर 99,939 करोड़ रुपए रह गया। इससे पहले अप्रैल, 2019 में यह 1.13 लाख करोड़ और मई, 2019 में 1.0289 करोड़ रुपए रहा था।

वित्‍त मंत्रालय ने ट्विट कर बताया कि जून,2019 में कुल 99,939 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्‍व एकत्रित किया गया, जिसमें सीजीएसटी 18,366 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 25,343 करोड़ रुपए और आईजीएसटी 47,772 (आयात पर संग्रहित 21,980 करोड़ रुपए सहित) करोड़ रुपए और उपकर 8,457 करोड़ रुपए (आयात पर संग्रहित 876 करोड़ रुपए सहित)रहा।

वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि 30 जून, 2019 तक मई माह के कुल 74.38 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल किए गए। सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से 18,169 करोड़ रुपए का सीजीएसटी और 13,613 करोड़ रुपए का एसजीएसटी का निपटान किया। 

जून, 2019 में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्‍य सरकारों का कुल राजस्‍व संग्रह सीजीएसटी के तहत 36,535 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के तहत 38,956 करोड़ रुपए रहा।

gst trends

Image Source : GST TRENDS
gst trends

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement