Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पीएम मोदी ने दिया 1 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन का शानदार उपहार, सौंपी उन्‍हें घर की चाबी

पीएम मोदी ने दिया 1 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन का शानदार उपहार, सौंपी उन्‍हें घर की चाबी

प्रधानमंत्री ने गुजरात के वलसाड जिले में महत्‍वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत 1 लाख से अधिक महिलाओं को मकान की चाबी सौंपी।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : August 23, 2018 15:08 IST
PM Narendra Modi- India TV Paisa
Photo:PM NARENDRA MODI

PM Narendra Modi

वलसाड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 1 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन का शानदार उपहार दिया है। प्रधानमंत्री ने गुजरात के वलसाड जिले में महत्‍वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत 1 लाख से अधिक महिलाओं को मकान की चाबी सौंपी। स्‍वयं नरेंद्र मोदी ने इसे अपनी ओर से रक्षाबंधन का उपहार बताया है।  

जुजवा गांव में एक आम सभा में, मोदी ने इस योजना के तहत लाभांवित 26 जिलों की महिलाओं को वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिये संबोधित भी किया। उन्‍होंने बताया कि 1727 करोड़ रुपए की लागत से 1.15 लाख रिहायशी मकान बनाए गए हैं।

मोदी ने सार्वजनिक सभा में कहा कि आज मुझे पूरे राज्‍य की उन महिलाओं से बात करने का अवसर मिला है, जिन्‍हें पीएम आवास योजना के तहत उनका घर मिला है। यह गुजरात की बहनों को मेरी तरफ से रक्षाबंधन का उपहार है।

उन्‍होंने आगे कहा कि रक्षाबंधन से पहले उन्‍हें 1 लाख से अधिक घर उपलब्‍ध कराना मेरे लिए वास्‍तव में एक संतुष्टि का क्षण है। उन्‍होंने कहा कि यह शानदार अवसर था क्‍योंकि इसमें कोई बिचौलिया मौजूद नहीं था।  

मोदी ने कहा कि यह मेरा सपना है, यह सुनिश्चित करने का हमारा प्रयास है कि 2022 तक हर भारतीय के पास अपना घर हो। अभी तक हम केवल सुनते थे कि राजनेताओं को अपना घर मिलता है, लेकिन अब हम सुन रहे हैं कि गरीबों को भी उनका घर मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement