Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आयकर विभाग ने 27.55 लाख करदाताओं को 1.01 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

आयकर विभाग ने 27.55 लाख करदाताओं को 1.01 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

आयकर विभाग ने बुधवार को कहा है कि उसने एक अप्रैल से लेकर आठ सितंबर 2020 के बीच 27.55 लाख करदाताओं को 1.01 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 09, 2020 22:13 IST
Income Tax Department issues refunds worth Rs 1.01 lakh cr to 27.55 lakh taxpayers till Sep 8 - India TV Paisa
Photo:PTI

Income Tax Department issues refunds worth Rs 1.01 lakh cr to 27.55 lakh taxpayers till Sep 8 

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने बुधवार (9 सितंबर) को कहा है कि उसने एक अप्रैल से लेकर आठ सितंबर 2020 के बीच 27.55 लाख करदाताओं को 1.01 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। इस राशि में 25.83 लाख करदाताओं को 30,768 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर का रिफंड शामिल हैं वहीं 1.71 लाख करदाताओं को 70,540 करोड़ रुपये का कंपनी कर का रिफंड इस दौरान किया गया है। 

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल से लेकर 08 सितंबर 2020 के बीच 27.55 लाख करदाताओं को 1,01,308 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। इसमें 25,83,507 मामलों में 30,768 करोड रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया जबकि 1,71,155 मामलों में 70,540 करोड़ रुपये का कार्पोरेट कर रिफंड जारी किया गया।’’

कोविड- 19 महामारी के दौरान सरकार का प्रयास रहा है कि करदाताओं को बिना किसी परेशानी के आसानी से कर संबंध सेवायें उपलब्ध कराई जायें। इन्हीं प्रयासों के तहत सभी के लंबित कर रिफंड जारी किये जा रहे हैं। 

इसके पहले, सीबीडीटी ने बीते 2 सितंबर को 1 अप्रैल 2020 से 1 सितंबर के बीच करीब 98 हजार 625 करोड़ का रिफंड जारी किया था। यह रिफंड 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया गया था। सीबीडीटी की ओर से जारी कुल रिफंड में आयकर रिफंड का हिस्सा 29 हजार 997 करोड़ और कॉरपोरेट टैक्स कि हिस्सा 68 हजार 628 करोड़ रुपये था। आयकर के 24 लाख 50 हजार 41 मामलों में और कॉरपोरेट टैक्स के एक लाख 68 हजार 421 मामलों में रिफंड जारी किए गए थे। गौरतलब है कि कोरोना के कारण पूरे देश में 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी, उसके बाद सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए तमाम तरह के कदम उठाए हैं। आयकर विभाग से कहा गया था कि वे ईमानदार टैक्सपेयर्स के लिए जल्द से जल्द रिफंड जारी करें, ताकि लोगों को हाथों में नकदी आए।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement