Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत से अमेरिका और चीन को होने वाले निर्यात में हुई वृद्धि, इन दोनों देशों से होने वाले आयात में आई कमी

भारत से अमेरिका और चीन को होने वाले निर्यात में हुई वृद्धि, इन दोनों देशों से होने वाले आयात में आई कमी

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2020 में अमेरिका को होने वाला भारत का निर्यात 5.1 अरब डॉलर रहा, यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15.5 प्रतिशत अधिक है

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 21, 2020 9:44 IST
Indian exports to US, China on rise in 2020- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Indian exports to US, China on rise in 2020

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के अथक प्रयासों के परिणामस्‍वरूप इस साल भारत से अमेरिका और चीन को होने वाले निर्यात में महत्‍वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि इन दोनों देशों से होने वाले आयात में कमी आई है।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2020 में अमेरिका को होने वाला भारत का निर्यात 5.1 अरब डॉलर रहा, यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15.5 प्रतिशत अधिक है। सितंबर 2019 में अमेरिका को भारत का निर्यात 4.4 अरब डॉलर था।

इसके विपरीत अमेरिका से होने वाला आयात सितंबर 2020 में 34.3 प्रतिशत घटकर 1.8 अरब डॉलर रह गया। सितंबर 2019 में आयात का आंकड़ा 2.8 अरब डॉलर था।

इसी प्रकार, चीन से होने वाला आयात, इस साल अप्रैल से सितंबर के दौरान घटकर 27.4 अरब डॉलर रह गया। उल्‍लेखनीय है कि चीन सभी सेक्‍टर्स में दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता देश है। पिछले साल समान अवधि में चीन से आयात 36.3 अरब डॉलर था और उसकी तुलना में इस साल 24.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।

भारत से चीन को होने वाला निर्यात अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान 26.3 प्रतिशत बढ़कर 10.6 अरब डॉलर रहा। इससे पहले अप्रैल-सितंबर, 2019 के दौरान यह निर्यात केवल 8.4 अरब डॉलर का था।

 

 

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement