1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. इंडिगो इसी महीने शुरू करेगी 12 नई उड़ानें

इंडिगो इसी महीने शुरू करेगी 12 नई उड़ानें

एयरलाइन ने कहा कि इन उड़ानों को व्यापार और अवकाश यात्रियों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो लगातार नए और किफायती उड़ान विकल्पों की तलाश में हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 06, 2021 19:28 IST
इंडिगो इसी महीने शुरू करेगी 12 नई उड़ानें- India TV Paisa
Photo:INDIGO

इंडिगो इसी महीने शुरू करेगी 12 नई उड़ानें

नई दिल्ली: एयरलाइन प्रमुख इंडिगो ने शनिवार को कहा कि वह नवंबर 2021 में 12 नई उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन, जिसने 1 नवंबर से अहमदाबाद और जोधपुर के बीच और बेंगलुरु-राजकोट, कोलकाता-कोयंबटूर, दिल्ली-त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़-दीमापुर मार्गो पर उड़ान सेवा शुरू की और 10 नवंबर से अहमदाबाद और रांची के बीच सेवा शुरू करेगी।एयरलाइन ने कहा कि इन उड़ानों को व्यापार और अवकाश यात्रियों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो लगातार नए और किफायती उड़ान विकल्पों की तलाश में हैं।

इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, "ये मार्ग व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने, उत्तरी, पूर्वी, पूर्वोत्तर, पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे। हम यात्रा की मांग के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों के नए मार्गो की पेशकश करना जारी रखेंगे।" इस समय इंडिगो के पास 275 से अधिक विमानों का बेड़ा है और यह 71 घरेलू और 24 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने वाली रोजाना 1,400 से अधिक उड़ानें संचालित करता है।

Latest Business News