Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. P-notes के जरिये होने वाला निवेश घटा, जून में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने किया 81,913 करोड़ रुपए इन्‍वेस्‍ट

P-notes के जरिये होने वाला निवेश घटा, जून में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने किया 81,913 करोड़ रुपए इन्‍वेस्‍ट

मार्च के अंत में यह आंकड़ा 78,110 करोड़ रुपए, अप्रैल में 81,220 करोड़ रुपए और मई के अंत में 82,619 करोड़ रुपए था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 22, 2019 17:31 IST
Investments via P-notes decline to Rs 81,913 crore in June- India TV Paisa
Photo:INVESTMENTS VIA P-NOTES D

Investments via P-notes decline to Rs 81,913 crore in June

नई दिल्ली। पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के माध्यम से भारतीय प्रतिभूति बाजार में किया जाने वाला विदेशी निवेश जून अंत में गिरकर 81,913 करोड़ रुपए रहा गया। इससे पहले पिछले चार महीनों से इसमें वृद्धि हो रही थी। 

पी-नोट्स भारत में पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा विदेश में अपने ग्राहकों को जारी किए जाने वाले डेरिवेटिव (व्‍युत्‍पन्‍न) अनुबंध होते हैं। इन अनुबंधों के तहत लगाई जाने वाली पूंजी भारतीय प्रतिभूतियों में निवेश की जाती है। ऐसे विदेशी निवेशक जो भारतीय शेयर बाजार में सीधे पंजीकरण कराए बिना निवेश करना चाहते हैं वे पी-नोट का रास्ता अपना सकते हैं। 

फरवरी के अंत में पी-नोट्स के जरिये कुल निवेश 73,428 करोड़ रुपए था। मार्च के अंत में यह आंकड़ा 78,110 करोड़ रुपए, अप्रैल में 81,220 करोड़ रुपए और मई के अंत में 82,619 करोड़ रुपए था। 

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार शेयर, ऋण और डेरिवेटिव बाजार में पी-नोट्स के जरिये होने वाला निवेश जून अंत तक गिरकर 81,913 करोड़ रुपए रह गया। इसमें 56,664 करोड़ रुपए का निवेश शेयरों में, 24428 करोड़ रुपए बांड और 821 करोड़ रुपए घरेलू डेरिवेटिव अनुबंधों में किया गया था। इस प्रकार जून के अंत में पी-नोट्स का निवेश मई के 82,619 करोड़ रुपए के मुकाबले 0.85 प्रतिशत कम हो गया। 

ग्रो के सह-संस्थापक ईशान बंसल ने कहा कि वर्ष 2017 से पी-नोट्स के जरिये निवेश का आर्षण कम हुआ है। इसका बड़ा कारण नियामकीय संस्थानों द्वारा इस रास्ते से निवेश को हतोत्साहित करने के लिए उठाए जाने वाले कदम हैं। भारत में एफपीआई के रूप में पंजीकरण की प्रक्रिया सरल बनाए जाने के बाद पिछले कुछ महीनों से बहुत से पी-नोट्स निवेशक अपने को एफपीआई के रूप में बदल रहे हैं। 

सेबी ने जुलाई 2017 में कालेधन के दुरुपयोग पर निगरानी रखने के लिए इस तरह के प्रत्येक पी-नोट अनुबंध पर 1000 डॉलर का शुल्क लगाने की अधिसूचना जारी की थी। सेबी ने हेजिंग के उद्येश्य को छोड़ डेरिवेटिव अनुबंधों के आधार पर पी नोट जारी करने पर भी रोक लगा दी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement