Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक सितंबर को आएगा 2 और कंपनियों का IPO, 2465 करोड़ रुपए जुटेंगे

एक सितंबर को आएगा 2 और कंपनियों का IPO, 2465 करोड़ रुपए जुटेंगे

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार की रौनक जारी है। दो और कंपनियां विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर और एमी ऑर्गेनिक्स का आईपीओ बुधवार यानी एक सितंबर को खुल रहा है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 29, 2021 14:49 IST
एक सितंबर को आएगा 2 और कंपनियों का IPO, 2465 करोड़ रुपए जुटेंगे- India TV Paisa
Photo:FILE

एक सितंबर को आएगा 2 और कंपनियों का IPO, 2465 करोड़ रुपए जुटेंगे

नयी दिल्ली: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार की रौनक जारी है। दो और कंपनियां विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर और एमी ऑर्गेनिक्स का आईपीओ बुधवार यानी एक सितंबर को खुल रहा है। इन आईपीओ से 2,465 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। इससे पहले देवयानी इंटरनेशनल, नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन और कारट्रेड टेक सहित आठ कंपनियों ने पिछले महीने 18,243 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयर बिक्री की थी। चालू वित्त वर्ष में अबतक 20 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 45,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 

पिछले पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 30 कंपनियों ने आईपीओ से 31,277 करोड़ रुपये जुटाए थे। बाजार विश्लेषकों को उम्मीद है कि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान आईपीओ के लिए माहौल बना रहेगा। स्वास्थ्य श्रृंखला विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर और विशेष रसायन बनाने वाली एमी ऑर्गेनिक्स का आईपीओ एक सितंबर को अभिदान के लिए खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा। 

विजया डायग्नॉस्टिक का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। इसमें प्रवर्तक एस सुरेंद्रनाथ रेड्डी, निवेशक काराकोरम लिमिटेड और केदारा कैपिटल अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड-केदारा कैपिटल एआईएफ एक द्वारा 3,56,88,064 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। ओएफएस के तहत प्रस्ताव के तहत प्रवर्तक रेड्डी 50.98 लाख इक्विटी शेयर, काराकोरम 2.95 करोड़ इक्विटी शेयर और केदारा कैपिटल 11.02 लाख शेयर बेचेंगी। आईपीओ से प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत कम होगी। 

विजया डायग्नॉस्टिक ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 522-531 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 1,895 करोड़ रुपये जुटेंगे। वही एमी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और शेयरधारक 60,59,600 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे। कंपनी ने आईपीओ-पूर्व नियोजन के जरिये 100 करोड़ रुपये जुटाने के बाद नए शेयरों के निर्गम को 300 करोड़ रुपये से घटाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया है। कंपनी ने मूल्य दायरा 603-610 रुपये प्रति शेयर रखा है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 569.63 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement