Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में जल्‍द सस्‍ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल, अमेरिकी प्रतिबंधों से ढील मिलते ही ईरान से तेल खरीद होगी शुरू

भारत में जल्‍द सस्‍ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल, अमेरिकी प्रतिबंधों से ढील मिलते ही ईरान से तेल खरीद होगी शुरू

ईरान से तेल खरीदाना रिफाइनरियों के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि ईरान 60 दिन की उधारी पर तेल देता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 08, 2021 18:45 IST
 Iranian oil will cool prices of petrol and diesel in India, US sanctions ease- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

 Iranian oil will cool prices of petrol and diesel in India, US sanctions ease

नई दिल्‍ली। ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों से अगर ढील दी जाती है भारत उसी समय वहां से तेल फिर से खरीदने पर विचार करेगा। इससे भारत को अपने आयात के स्रोत को विविध रूप देने में मदद मिलेगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि ईरान पर अमेरिकी सरकार की पाबंदियों के बाद भारत ने 2019 के मध्य में वहां से तेल आयात रोक दिया था। ईरान परमाणु समझौते को दोबारा से पटरी पर लाने के इरादे से अमेरिका और दुनिया के अन्य ताकतवर देशों की विएना में बैठक हो रही है। अधिकारी ने कहा कि एक बार प्रतिबंध हट जाता है, हम ईरान से तेल आयात पर विचार कर सकते हैं।

दामों में आएगी गिरावट

अधिकारी ने कहा कि भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने इस संदर्भ में तैयारी शुरू कर दी है और वे प्रतिबंध हटते ही अनुबंध कर सकती हैं। ईरान से तेल आते ही न केवल बाजार में दाम नरम होंगे, बल्कि इससे भारत को आयात स्रोत को विविध रूप देने में भी मदद मिलेगी।

इराक से आया पिछले साल सबसे ज्‍यादा तेल

वित्त वर्ष 2020-21 में इराक भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता रहा। उसके बाद सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का स्थान रहा। नाइजीरिया चौथे तथा अमेरिका का स्थान पांचवां था। अधिकारी ने कहा कि ‘हम तेल उत्पादक देशों से उत्पादन सीमा हटाकर उत्पादन बढ़ाने की मांग करते रहे हैं। तेल के दाम में वृद्धि भारत समेत दुनिया के आर्थिक पुनरूद्धार के लिए  खतरा है। भारत अपनी जरूरतों का 85 प्रतिशत से अधिक आयात करता है।

ईरान से तेल खरीदना है फायदेमंद

भारत एक समय ईरान का दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक था। ईरान के कच्चे तेल से कई लाभ हैं। इसमें यात्रा मार्ग छोटा होने से माल ढुलाई लागत में कमी होती है तथा भुगतान के लिए लंबा समय मिलता है। ईरान से तेल खरीदाना रिफाइनरियों के लिए फायदेमंद होता है क्‍योंकि ईरान 60 दिन की उधारी पर तेल देता है। ऐसी सुविधा सऊदी अरब, कुवैत, इराक, नाइजीरियो और यूएस नहीं देते हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2018 में ईरान पर पाबंदी लगाए जाने के बाद से वहां से निर्यात घटता चला गया। पाबंदी से भारत समेत कुछ देशों को छूट दी गई थी, जो 2019 में समाप्त हो गई।

तेज हुई हलचल, दूसरा लॉकडाउन लगने से पहले बनने लगी ये योजना

कोरोना के रिकॉर्ड मामलों के साथ सोने के दाम में आई आज बड़ी...

Mahindra ने की XUV700 को लॉन्‍च करने की घोषणा, जानिए कब तक आएगी सड़कों पर

अब नहीं सताएगी गर्मी की चिंता, मोदी सरकार ने सस्‍ते AC के लिए की ये घोषणा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement