Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पिछले 12 दिनों में धान खरीद में 33 प्रतिशत की बढ़त: केन्द्र

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पिछले 12 दिनों में धान खरीद में 33 प्रतिशत की बढ़त: केन्द्र

1.7 लाख किसानों से एमएसपी मूल्य पर कुल 20,37,634 टन धान की खरीद की गई है, पूरी खऱीद 3,847.05 करोड़ रुपये में की गई है। चालू वर्ष के लिए, केंद्र ने धान का एमएसपी (सामान्य ग्रेड) के लिए 1,868 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि ए-ग्रेड किस्म के लिए 1,888 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी तय गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 08, 2020 22:42 IST
एमएसपी पर धान की खरीद...- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

एमएसपी पर धान की खरीद बढ़ी

नई दिल्ली। खरीफ सत्र 2020-21 के मौसम में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद, पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 33 प्रतिशत बढ़कर 20.37 लाख टन हो गयी है। इस दौरान केरल जैसे अन्य राज्यों में खरीद का काम जोर पकड़ रहा है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सरकार ने कहा कि अक्टूबर से शुरू हुये 2020-21 के चालू खरीफ विपणन सत्र में कपास, दलहन और तिलहन की भी खरीद की जा रही है। इस साल, नई फसलों के आने के कारण, पंजाब और हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद जल्दी यानी 26 सितंबर से शुरू हुई, जबकि अन्य राज्यों में यह काम एक अक्टूबर से शुरू हुआ। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केरल जैसे कुछ अन्य राज्यों में खरीद का काम शुरु होने के कारण अब खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में धान खरीद ने अच्छी गति पकड़ ली है।’’ इसके परिणामस्वरूप, कुल 20,37,634 टन धान की एमएसपी मूल्य पर 1.7 लाख किसानों से 3,847.05 करोड़ रुपये में की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘यह खरीद, पिछले वर्ष की समान अवधि में की गई खरीद से 33 प्रतिशत अधिक है।’’ चालू वर्ष के लिए, केंद्र ने धान का एमएसपी (सामान्य ग्रेड) के लिए 1,868 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि ए-ग्रेड किस्म के लिए 1,888 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी तय गया है। इसके अलावा, नोडल एजेंसियों के माध्यम से सरकार मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत एमएसपी पर दलहनों और तिलहनों की खरीद भी कर रही है। सात सितंबर तक 2.71 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य पर हरियाणा और तमिलनाडु में 269 किसानों से लगभग 376.65 टन मूंग की खरीद की गई है। 

इसी प्रकार, समीक्षाधीन अवधि में कर्नाटक और तमिलनाडु में 3,961 किसानों से 52.40 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य पर 5,089 टन नारियल गरी कर्नाटक और तमिलनाडु में खरीदा गया है। खोपरा और उड़द के संबंध में, दरें एमएसपी पर या उससे अधिक हैं। संबंधित राज्य सरकारें मूंग के संबंध में खरीद शुरू करने की व्यवस्था कर रही हैं। केंद्र ने तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पीएसएस के तहत इस साल खरीफ दलहनों और तिलहनों की 30.70 लाख टन की खरीद करने के लिए मंजूरी दी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement