Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LPG उपभोक्ताओं को राहत: बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 62.50 रुपये घटा, ये हैं नई कीमतें

LPG उपभोक्ताओं को राहत: बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 62.50 रुपये घटा, ये हैं नई कीमतें

घरेलू गैस उपभोक्ता को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 574.50 रुपये का मिलेगा। जुलाई में इसके लिये 637 रुपये चुकाने पड़ते थे।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : August 01, 2019 9:17 IST
LPG Cylinder price cut by 62 rupees 50 paise per cylinder- India TV Paisa

LPG Cylinder price cut by 62 rupees 50 paise per cylinder

नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 62.50 रुपये की कटौती की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किये गये हैं। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी/IOC) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। नई दरें बुधवार मध्यरात्रि से लागू होंगी।

ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है। कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरुआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। कुल मिलाकर जुलाई में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 163 रुपये कम हुई है।

बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय किए जाने वाले भुगतान पर भी पड़ेगा। उपभोक्ता को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय अब 574.50 रुपये का भुगतान करना होगा। जुलाई में इसके लिये 637 रुपये चुकाने पड़ते थे।

घरेलू सिलेंडर 62 रुपए सस्ता

त्योहारों के इस महीने (अगस्त) में रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। लगातार दूसरे माह रसोई गैस के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ में गैर सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 62.50 रुपए सस्ता हो गया है। इस महीने घरेलू  सिलेंडर (14.2 किलो) के लिए आपको  611.50 रुपए चुकाने होंगे। जुलाई में सिलेंडर 674 रुपए का था। अब उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 118 रुपए की सब्सिडी जाएगी, उपभोक्ताओं को वास्तविक रूप में सिलेंडर 493.50 रुपए का पड़ेगा। 

व्यावसायिक सिलेंडर भी 126 रुपए सस्ता 
कारोबारियों को भी इस माह कॉमार्शियल सिलेंडर (19 किलो) 1095 रुपए का मिलेगा। क्योंकि लगातार दूसरे माह व्यवसायिक सिलेंडर के दामों में भारी कमी आई है। इस माह 126 रुपए कम हुए हैं। बीते दो माह में कॉमर्शियल सिलेंडर पर रिकार्ड 308.50 रुपए की कमी आईहै।

21 रुपए सस्ता हुआ पांच किलो वाला छोटू सिलेंडर  
गैस सब्सिडी वाले छोटू घरेलू गैस सिलेंडर (पांच किलो) पर 21 रुपए कम हुए हैं। इस माह पांच किलों का सिलेंडर 226.50 रुपए का मिलेगा। नई कीमतों के मुताबिक, घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो)- 611.50 रुपए, कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो)-  1095 रुपए, छोटू सिलेंडर (5 किलो) -  226.50 रुपए का मिलेगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement