Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB Fraud: नीरव मोदी की वजह से पीएनबी को हुआ 28000 करोड़ रुपए का घाटा, बैंक का शेयर 100 रुपए के नीचे लुढ़का

PNB Fraud: नीरव मोदी की वजह से पीएनबी को हुआ 28000 करोड़ रुपए का घाटा, बैंक का शेयर 100 रुपए के नीचे लुढ़का

नीरव मोदी मामले की वजह से PNB को और भी कई जगहों से नुकसान उठाना पड़ा है जिस वजह से नीरव मोदी की वजह से बैंक का कुल घाटा 28000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : February 27, 2018 13:30 IST
Punjab National Bank- India TV Paisa
Nirav Modi Scam causes about Rs 28000 crore loss to Punjab National Bank

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हीरा कारोबारी नीरव मोदी के कथित 12700 करोड़ रुपए के घोटाले की वजह से बैंक को सिर्फ इतना ही घाटा नहीं हुआ है बल्कि PNB को और भी कई जगहों से नुकसान उठाना पड़ा है जिस वजह से नीरव मोदी की वजह से बैंक का कुल घाटा 28000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

PNB ने 14 फरवरी को पहली बार नीरव मोदी के गैर अधिकृत लेनदेन से हुए 11400 करोड़ रुपए के घाटे की बात कही थी, इसके बाद 26 फरवरी रात को भी करीब 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा के अतीरिक्त गैर अधिकृत लेनदेन की बात कही गयी है। यानि कुल मिलाकर गैर अधिकृत लेनदेन का आंकड़ा 12700 करोड़ रुपए के पार बनता है।

14 फरवरी को जब PNB ने इसके बारे में शेयर एक्सचेंजों को जानकारी दी तो उसके बाद शेयर बाजार में बैंक के शेयरों में तेजी से गिरावट देखने को मिली, इसके बाद सोमवार को रात को जब अतीरिक्त 1300 करोड़ रुपए के गैर अधिकृत लेनदेन के बारे मे जानकारी दी गई तो यह गिरावट और बढ़ गई, शेयर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर का भाव घटकर 100 रुपए के नीचे आ गया।

13 फरवरी को जब घोटाला सामने नहीं आया था तो शेयर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर का भाव 161 रुपए के करीब था और बैंक का मार्केट कैप 39-40 हजार करोड़ रुपए के बीच था। लेकिन अब शेयर का भाव 100 रुपए से भी नीचे आ चुका है और मार्केट कैप घटकर 24000 करोड़ रुपए रह गया है, यानि घोटाला सामने आने की वजह से बैंक के मार्केट कैप में 15-16 हजार करोड़ रुपए की कमी आई है। घोटाले की राशि और मार्केट कैप मे आई गिरावट को मिलाकर देखें तो बैंक को लगभग 28000 करोड़ रुपए की चपत लगी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement