Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ओड़ीशा में 1.46 लाख करोड़ रुपये निवेश वाले पांच मेगा इस्पात परियोजनाओं को मंजूरी

ओड़ीशा में 1.46 लाख करोड़ रुपये निवेश वाले पांच मेगा इस्पात परियोजनाओं को मंजूरी

ओडीशा सरकार ने मंगलवार को राज्य में 2.75 करोड़ टन इस्पात उत्पादन क्षमता वाली पांच अलग अलग परियोजनाओं को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं में 1.46 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 06, 2021 23:26 IST
ओड़ीशा में 1.46 लाख करोड़ रुपये निवेश वाले पांच मेगा इस्पात परियोजनाओं को मंजूरी- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

ओड़ीशा में 1.46 लाख करोड़ रुपये निवेश वाले पांच मेगा इस्पात परियोजनाओं को मंजूरी

भुवनेश्वर: ओडीशा सरकार ने मंगलवार को राज्य में 2.75 करोड़ टन इस्पात उत्पादन क्षमता वाली पांच अलग अलग परियोजनाओं को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं में 1.46 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में इस्पात उतपादन की शुरुआत वर्ष 2000 में केवल 20 लाख टन सालाना उत्पादन क्षमता के साथ हुई थी। जो कि अब तक बढ़कर तीन करोड़ टन सालाना तक पहुंच चुकी है। 

मंगलवार को मंजूर परियोजनाओं को मिलाकर राज्य की उत्पादन क्षमता 5.75 करोड़ टन तक पहुंच जायेगी। राज्य में मंगलवार को जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई उनमें जनजातीय आबादी वाले खनिज से भरपूर क्योंझर जिले में 30 लाख टन सालाना उत्पादन क्षमता का इस्पात संयंत्र लगाने को भी मंजूरी दी गई है। इस मंजूरी के अलावा राज्य में जेएसपीएल की अंगुल परियोजना के विस्तार को भी मंजूरी दी गई है। 

जेएसपीएल की परियोजना की उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 2.52 लाख टन सालाना करने की मंजूरी दी गई है। इससे जेएसपीएल दुनिया में एक ही स्थान पर सबसे बड़ा इस्पात उत्पादन वाला कारखाना चलाने वाली कंपनी बन जायेगी। ओड़ीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य की उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण ने इन परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान धातु और धातु के इस्तेमाल वाले दूसरे क्षेत्रों में 1,46,172 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश वाली इन योजनाओं से ओडीश देश में एक बेहतर निवेश स्थल के रूप में बनकर उभरा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement