Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q3 Results: कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से ONGC का लाभ 15% बढ़ा, अधिक प्रावधान से बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा घटा

Q3 Results: कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से ONGC का लाभ 15% बढ़ा, अधिक प्रावधान से बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा घटा

सरकारी कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में उत्पादन कम रहने के बावजूद कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के चलते 15 प्रतिशत बढ़ गया।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated : February 10, 2018 15:59 IST
ONGC- India TV Paisa
ONGC

नई दिल्‍ली। सरकारी कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में उत्पादन कम रहने के बावजूद कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के चलते 15 प्रतिशत बढ़ गया। 

कंपनी ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 15.2 प्रतिशत बढ़कर 5,014.67 करोड़ रुपए हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,352.33 करोड़ रुपए था। ओएनजीसी को आलोच्य तिमाही के दौरान प्रति बैरल कच्चे तेल के लिए 60.58 डॉलर मिले हैं, जो इससे पिछले वर्ष में 51.80 डॉलर था। 

गैस के मोर्च पर कंपनी को प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल इकाई (एमएमबीटीयू) के लिए 2.89 डॉलर मिले। इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष में इस मद में उसे 2.5 एमएमबीटीयू प्रति डॉलर प्राप्त हुए थे। इस दौरान कच्चे तेल का उत्पादन एक प्रतिशत गिरकर 52 लाख टन रहा जबकि गैस उत्पादन 4.5 प्रतिशत बढ़कर करीब 6 अरब घन मीटर रहा।

ऊंचे प्रावधान से बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 55.73 प्रतिशत गिरा 

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 55.73 प्रतिशत गिरकर 112 करोड़ रुपए रह गया। फंसे कर्ज के लिए ज्यादा प्रावधान करने से बैंक का मुनाफा प्रभावित हुआ। पिछले वित्त वर्ष में बैंक को इसी तिमाही में 253 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। 

फंसे कर्ज के एवज में बैंक का कुल प्रावधान 51 प्रतिशत बढ़कर 2,342 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,538 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय मामूली रूप से यानी 6.53 प्रतिशत बढ़कर 12,976 करोड़ रुपए हो गई। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंक की आय 12,181 करोड़ रुपए थी। ब्याज से होने वाली शुद्ध आय 40.20 प्रतिशत बढ़कर 4,394 करोड़ रुपए हो गई, जो 2016-17 की दिसंबर तिमाही में 3,134 करोड़ रुपए थी। 

महिंद्रा का एकल शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़ा 

महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल शुद्ध लाभ दिसंबर 2017 को समाप्त तीसरी तिमाही में 12.49 प्रतिशत बढ़कर 1,215.91 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी के बयान में कहा गया है कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसने 1080.85 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। 

आलोच्य तिमाही में कंपनी का कारोबार 11,577.78 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में उसका कारोबार 11,843.74 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान कंपनी ने आठ प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1,21,786 वाहन बेचे। आलोच्य अविध में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 6.1 प्रतिशत बढ़ी जबकि ट्रैक्टर बिक्री में छह प्रतिशत बढ़कर 76,943 इकाई रही। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement