Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत और पाकिस्तान का बजट देखें खुद करें फैसला, कौन कितना आगें

भारत और पाकिस्तान का बजट देखें खुद करें फैसला, कौन कितना आगें

पाकिस्तान ने अपना वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर दिया है। पाकिस्तान के बजट पेश करने के बाद अब हम आपको जानकारी देंगे भारत के बजट के बारे में जिससे आपको भारत की आर्थिक ताकत का अंदाजा होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 12, 2021 0:28 IST
पाकिस्तान का वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश, देखें भारत ने कितना बजट पेश किया था- India TV Paisa
Photo:FILE

पाकिस्तान का वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश, देखें भारत ने कितना बजट पेश किया था

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपना वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर दिया है। पाकिस्तान के बजट पेश करने के बाद अब हम आपको जानकारी देंगे भारत के बजट के बारे में जिससे आपको भारत की आर्थिक ताकत का अंदाजा होगा। पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को नये वित्त वर्ष के लिये 8,48,700 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें 1,37,000 करोड़ रुपये का रक्षा बजट शामिल है जो पिछले साल के मुकाबले 8,100 करोड़ रुपये अधिक है। पिछले साल रक्षा बजट 1,28,900 करोड़ रुपये का था। वित्त मंत्री शौकत तारिन ने नेशनल असेंबली में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के विकास कार्यक्रम (पीएसडीपी) के तहत 2,135 अरब रुपये आबंटित किए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले 37 प्रतिशत अधिक है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिये जीडीपी वृद्धि दर लक्ष्य 4.8 प्रतिशत है। लेकिन हमने वृद्धि को गति देने के लिये जो उपाय किये हैं, यह उससे अधिक रह सकती है।’’ वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले वर्षों में 6 से 7 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है। बजट दस्तावेज के अनुसार रक्षा व्यय 1,370 अरब रुपये रहने का अनुमान है। मंत्री ने और न ही बजट दस्तावेजों में रक्षा व्यय के बारे में कोई ब्यौरा दिया गया। इसे अक्सर गोपनीय रखा जाता है। मंत्री ने श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 20,000 रुपये तय करने की भी घोषणा की। 

उन्होंने कोरोनो वायरस टीकों की खरीद के लिए 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर और कोविड-19 आपात कोष के लिए 100 अरब रुपये आबंटित करने की घोषणा की। तारिन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की रोकथाम से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 14 अरब रुपये का आबंटन किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिये व्यय बज को 630 अरब रुपये से बढ़ाकर 900 अरब रुपये कर दिया गया है। 

उन्होंने यह भी घोषणा की कि संघीय सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को 60 अरब रुपये उपलब्ध करायेगी। पिछले साल 56 अरब रुपये का प्रावधान किया गया था। इसके अलावा गिलगिट-बाल्टिस्तान के लिये 47 अरब रुपये बजट में रखे गये हैं। पिछले साल यह राशि 32 अरब रुपये थी। 

देखें भारत का बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के लिए कुल 34,83,236 करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया था। इसमें पूंजी व्यय 5,54,236 करोड़ रुपये है, जो 2020-21 के संशोधित अनुमान 4,39,163 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है। बजट दस्तावेज के मुताबिक, राजस्व खाते पर व्यय 29,29,000 करोड़ रुपये अनुमानित है जबकि 2020-21 के संशोधित अनुमान के अनुसार खर्च 30,111,42 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement